Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने 10 साल पूरे होने के जश्न में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. यह पहली बार नहीं है जब कैटरीना शाओमी के साथ जुड़ी हैं. इससे पहले भी वह कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं.
कैटरीना अब शाओमी के स्मार्टफोन, टीवी और टैबलेट जैसे उत्पादों का प्रचार करेंगी. इस नए करार के साथ, शाओमी का लक्ष्य भारतीय उपभोक्ताओं के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बनाना है.
भारतीय बाजार में किया एक दशक पूरा:
Xiaomi इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा, “हमारे 10 साल पूरे होने पर कैटरीना का हमारे साथ जुड़ना हमारे लिए बहुत खास है. दोनों ही ब्रांड लाखों लोगों से जुड़े हुए हैं और मिलकर हम नई और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी लाने का प्रयास करेंगे.”
कैटरीना कैफ ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “Xiaomi के साथ फिर से जुड़ना मेरे लिए बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर जब कंपनी भारत में अपना 10वां जन्मदिन मना रही है. मैं शाओमी के नए इनोवेशन्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं.”
- ये भी पढ़ें:टाटा मोटर्स ने Tata Curvv ICE को कर दिया लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ इतनी है शो रूम कीमत
7 साल बाद दोबारा साथ
बता दें कि कैटरीना कैफ को 2017 मे Xiaomi की Redmi Y सीरीज के लिए साइन किया गया था. अब लगभग 7 साल बाद वह एक बार फिर शाओमी के साथ जुड़ गई हैं.
Xiaomi की हालिया लॉन्च
हाल ही में, शाओमी ने Redmi Watch 5 Active को लॉन्च किया है. वहीं बात करें इस स्मार्टवॉच की कीमत की तो इसकी कीमत 3000 रुपये है. इस वॉच में बड़ी डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ, ब्लूटूथ कॉलिंग, Alexa सपोर्ट और कई अन्य फीचर्स हैं.
कैटरीना कैफ के साथ साझेदारी करके शाओमी ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने का प्रयास किया है. आने वाले समय में कंपनी से कई और नए और इनोवेटिव उत्पादों की उम्मीद की जा सकती है.
- और भी पढ़ें:काला, लाल ,ग्रे, ब्राऊन, अपने Period Blood Colour से जानें : कितनी हेल्दी हैं आप | Expert Guide
- Haddi majboot kaise kare :हड्डी मजबूत करने के तरीका : घर पर आसान और कारगर टिप्स
- Wholesale vegetable trade : लाभदायक और कम निवेश वाला बिजनेस आइडिया, बिना पैसों के हर महीने मोटा पैसा कमायें
- Bihar Gay Palan Yojna 2024 से 75% सब्सिडी का लाभ उठाने का मौका, अभी आवेदन करें
- Vivo X300 Series: जबरदस्त कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत - October 14, 2025
- स्वदेशी Mappls ऐप: भारत का अपना Made in India Google Maps, धमाल मचा रहा है, फीचर्स जान होश उड़ जाएंगे - October 14, 2025
- 13 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के ईमेल को छोड़ Zoho Mail पर हुए ट्रांसफर, जाने क्यों? - October 14, 2025