Xiaomi ने कैटरीना कैफ को 7 साल बाद बनाया ब्रांड एंबेसडर, स्मार्टफोन्स, टीवी और टैबलेट का करेंगी प्रमोशन
Xiaomi ने कैटरीना कैफ को फिर से बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने 10 साल पूरे होने के जश्न में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. यह पहली बार नहीं है जब कैटरीना शाओमी के साथ जुड़ी हैं. इससे पहले भी वह कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं.
कैटरीना अब शाओमी के स्मार्टफोन, टीवी और टैबलेट जैसे उत्पादों का प्रचार करेंगी. इस नए करार के साथ, शाओमी का लक्ष्य भारतीय उपभोक्ताओं के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बनाना है.
भारतीय बाजार में किया एक दशक पूरा:
Xiaomi इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा, “हमारे 10 साल पूरे होने पर कैटरीना का हमारे साथ जुड़ना हमारे लिए बहुत खास है. दोनों ही ब्रांड लाखों लोगों से जुड़े हुए हैं और मिलकर हम नई और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी लाने का प्रयास करेंगे.”
कैटरीना कैफ ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “Xiaomi के साथ फिर से जुड़ना मेरे लिए बहुत अच्छा लग रहा है, खासकर जब कंपनी भारत में अपना 10वां जन्मदिन मना रही है. मैं शाओमी के नए इनोवेशन्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं.”
- ये भी पढ़ें:टाटा मोटर्स ने Tata Curvv ICE को कर दिया लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ इतनी है शो रूम कीमत
7 साल बाद दोबारा साथ
बता दें कि कैटरीना कैफ को 2017 मे Xiaomi की Redmi Y सीरीज के लिए साइन किया गया था. अब लगभग 7 साल बाद वह एक बार फिर शाओमी के साथ जुड़ गई हैं.
Xiaomi की हालिया लॉन्च
हाल ही में, शाओमी ने Redmi Watch 5 Active को लॉन्च किया है. वहीं बात करें इस स्मार्टवॉच की कीमत की तो इसकी कीमत 3000 रुपये है. इस वॉच में बड़ी डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ, ब्लूटूथ कॉलिंग, Alexa सपोर्ट और कई अन्य फीचर्स हैं.
कैटरीना कैफ के साथ साझेदारी करके शाओमी ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने का प्रयास किया है. आने वाले समय में कंपनी से कई और नए और इनोवेटिव उत्पादों की उम्मीद की जा सकती है.
- और भी पढ़ें:अंबानी के घर में नजर आईं Jaya Kishori, सादे सूट और झुमके के आगे तो बेगम करीना का ग्लैमर भी पड़ गया फीका
- Call Me Bae Review: अनन्या पांडे की इस वेब सीरीज को देखने से पहले पढ़ें ये रिव्यू, कहीं देनी ने पड़े ‘परीक्षा’
- Wholesale vegetable trade : लाभदायक और कम निवेश वाला बिजनेस आइडिया, बिना पैसों के हर महीने मोटा पैसा कमायें
- Bihar Gay Palan Yojna 2024 से 75% सब्सिडी का लाभ उठाने का मौका, अभी आवेदन करें