TVS Jupiter 110 नए लुक, ब्लूटूथ और फीचर के साथ आया: 22 अगस्त को लॉन्चिंग, होंडा एक्टिवा से मुकाबला

टीवीएस मोटर्स कम्पनी 22 अगस्त 2024 को अपने पॉपुलर स्कूटर TVS Jupiter 110 On Road को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले टीवीएस मोटर्स कम्पनी ने कल यानी (20 अगस्त 2024) को इस स्कूटर का टीजर जारी किया था।

TVS Jupiter 110 नए लुक, ब्लूटूथ और फीचर के साथ आया: 22 अगस्त को लॉन्चिंग, होंडा एक्टिवा से मुकाबला

नए टीवीएस जुपिटर 110 की शुरुआती कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने इसका एक्स-शोरूम प्राइस करीब 77,000 रुपए के आसपास रख सकती है इन्डियन ऑटो एक्सपो मार्केट में इस नए टीवीएस जुपिटर स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा से होने वाला है।

नया डिजाइन और बड़ा बूट स्पेस मिलेगा

कम्पनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे वीडियो भी है उस विडियो में स्कूटर के फ्रंट साइड के एप्रिन में फुल लेंथ का LED बार दिखाई गई है, और उसके दोनों किनारों पर टर्न इंडीकेटर्स दीया गया हैं इन सभी के अतिरिक्त स्कूटर का बॉडी पैनल आपकों ब्लू कलर में दिखाया गया है।

इस TVS Jupiter 110 के फ्यूल-टैंक की अगर बात करें, तो न्यू TVS जुपिटर 110 में अन्य 125 जुपिटर स्कूटर की तरह ही फ्लोरबोर्ड पर माउंटेड फ्यूल-टैंक को पेश किया गया है । जिसके बाद जुपिटर 110 स्कूटर के बूट स्पेस भी बढ़ जाएगा, जहा आसानी से 2 हेलमेट रखने की जगह बन जाएगी।

डिजिटल डिस्प्ले और नेविगेशन की सुविधा मिलेगी

TVS Jupiter 110 के साथ साथ इस स्कूटर में LED लाइट्स्, ब्लूटूथ मोबाईल कनेक्टिविटी के साथ बड़ा डिजिटल डिस्प्ले तथा नेविगेशन की आदी की सुविधा मिलने की उम्मीद है इन सभी के अलावा इसके टॉप वेरिएंट के फ्रंट साइड में डिस्क ब्रेक भी शामिल होगा, तो वहीं बैक साइड में आपको ड्रम ब्रेक देने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त इस जुपिटर स्कूटर में एक मोबाइल चार्जर साथ में एक रिमोट फ्यूल फिलर कैप भी दिया जा सकता हैं।

परफॉर्मेंस : TVS Jupiter 110 , 109.7cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा

जुपिटर स्कूटर में मौजूदा मॉडल की तरह ही 109.7cc का एयर-कूल्ड इंजन देने की संभावना है, जो 7.77bhp power और 8.8Nm का टॉर्क जनरेट का उत्पादन कर सकते है. वहीं ट्रांसमिशन के लिए आपकों इसके साथ में CVT गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top