साउथ कोरिया की फॉर व्हीलर निर्माता Hyundai की ओर से अक्सर समय समय पर कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया ही जाता है. यहां आपको बता दूं कि Hyundai के लिए August 2024 का महीना थोड़ा निराशाजनक देखने को मिला है। इस कंपनी की एसयूवी बिक्री कम हुईं हैं।
वहीं कंपनी ने बीते महीने कुल 63175 यूनिट्स वाहन की बिक्री की है इस साल जनवरी से लेकर अगस्त माह के बीच में कंपनी ने भारतीय बाजार में कैसा प्रदर्शन किया है और किस सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है तो आइए हम जानते हैं।
HighLights
हुंडई मोटर्स ने अगस्त 2024 में कुल 63175 यूनिट्स कार की बिक्री
जनवरी से लेकर अगस्त माह के बीच में 5.13 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकीं
साउथ कोरियाई फॉर व्हीलर निर्माता हुंडई ने इस साल के अगस्त महीने में हुई वाहन बिक्री की रिपोर्ट को जारी कर दिया है आपको बता दें कि कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते महीने के दौरान कितनी कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई है और कंपनी के लिए आंकड़ों के तुलना में अगस्त 2024 का महीना कैसा रहा है।
जनवरी से लेकर अगस्त माह के बीच कितनी यूनिट्स की कुल बिक्री हुई है. साथ ही कितनी कारों का कंपनी के तरफ़ से एक्सपोर्ट किया गया है और किस सेगमेंट की कार की बिक्री सबसे मार्केट में ज्यादा हुई है तो आइए हम आपको इस खबर के बारे में बता रहे हैं।
Hyundai के लिए कैसा रहा अगस्त 2024
Hyundai मोटर्स ने बीते महीने यानी अगस्त के दौरान कुल 63175 यूनिट्स कार की बिक्री की है वहीं इसके पहले के अगस्त 2023 की बात करें तो कंपनी ने 71, 435 यूनिट्स कार की कुल बिक्री की थी। और इस आंकड़ों के अनुसार हुंडई मोटर्स कंपनी की बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर थोडा कमी देखने को मिली है.
जबकि अगस्त 2024 के दौरान इस Hyundai कंपनी ने भारतीय घरेूल बाजार में कुल 49525 यूनिट्स कार की बिक्री की है साथ ही 13650 यूनिट्स कार का एक्सपोर्ट भी किया है।
- और आगे पढ़ें:टाटा मोटर्स ने Tata Curvv ICE को कर दिया लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ इतनी है शो रूम कीमत
- Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter: 8000 रुपये सस्ता और रेंज भी ज्यादा… Bajaj लेकर आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
- सिर्फ 20 दिन फ्री तक होंगी Aadhaar Card Update की डिटेल्स, इसके बाद लगने लगेंगे इतने रुपये
- vivo t3 pro 5G स्मार्टफोन 27 अगस्त को लॉन्च होगा: 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद, एक्सपेक्टेड प्राइस जाने
- जानें क्या है New Unified Pension Scheme, और किसे होगा इस UPS का फायदा जिसे मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी?