रिकवरी वाले इन दो बाजार में करें तगड़ी कमाई, अभी खरीदें ये 2 Stocks; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस

Stocks to BUY: रिकवरी वाले बाजार में एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए GMDC और Suprajit Engineering को चुना है, जानिए टारगेट और पूरी डिटेल।

रिकवरी वाले इन दो बाजार में करें तगड़ी कमाई, अभी खरीदें ये 2 Stocks; जानें टारगेट-स्टॉपलॉस
Image Credit by istock

शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है, जहां निफ्टी 378 अंकों की बढ़त के साथ 23,740 पर बंद हुआ। FMCG इंडेक्स में लाभ बुकिंग के कारण 0.25% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में रहे। मिडकैप इंडेक्स में 1.5% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1% की तेजी देखी गई।

Stocks to BUY: इस रिकवरी वाले माहौल में, सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए GMDC और Suprajit Engineering के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। आइए जानते हैं इन शेयरों के टारगेट और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।

GMDC शेयर का टारगेट Stocks

GMDC का शेयर 2.75% की तेजी के साथ 316 रुपये पर बंद हुआ। एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 330 रुपये और स्टॉपलॉस 300 रुपये रखा है। इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 505 रुपये और निचला स्तर 275 रुपये (28 जनवरी को दर्ज) है। 28 जनवरी के निचले स्तर से अब तक यह शेयर 15% की बढ़त दर्ज कर चुका है।

GMDC माइनिंग और पावर (थर्मल और सोलर) सेगमेंट में काम करती है। कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लान की घोषणा की है, जिससे इसकी ग्रोथ को और बल मिलेगा। बजट में क्रिटिकल मिनरल्स को लेकर की गई घोषणाएं भी इस कंपनी के लिए सकारात्मक हैं। फंडामेंटल और वैल्युएशन के आधार पर भी यह कंपनी आकर्षक मानी जा रही है।

Suprajit Engineering शेयर का टारगेट Stocks

Suprajit Engineering का शेयर 3.5% की तेजी के साथ 416 रुपये पर बंद हुआ। यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट्स बनाती है। इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 640 रुपये और निचला स्तर 370 रुपये (27 जनवरी को दर्ज) है। 27 जनवरी के निचले स्तर से अब तक यह शेयर 13% की बढ़त दर्ज कर चुका है।

एक्सपर्ट ने इस Stocks के लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 425 रुपये और स्टॉपलॉस 398 रुपये रखा है। Suprajit Engineering मैकेनिकल केबल्स के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी है और इसका मार्केट शेयर 65% है। भारत के अलावा, कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी दुनिया के कई देशों में मौजूद है। इसकी क्लाइंट लिस्ट भी काफी मजबूत है।

निवेशकों के लिए नोट

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा प्रदान की गई है। ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं। निवेश या Stocks to BUY से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।)

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top