Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी ने शेयर किया ग्लोइंग स्किन और फिटनेस का राज, जानें उनकी स्पेशल माचा स्मूदी रेसिपी

Sara Tendulkar Smoothie Tips: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर न सिर्फ अपने फैशन सेंस बल्कि अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सारा अक्सर अपनी लाइफस्टाइल झलकियां फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी ग्लोइंग स्किन और फिट बॉडी के पीछे का राज भी बता दिया है।

Sara Tendulkar के ब्यूटी स्किन और ग्लोइंग चेहरे का क्या राज है?

Sara Tendulkar Beauty Tips: सारा ने खुलासा किया कि वह रोजाना प्रोटीन से भरपूर माचा स्मूदी (Matcha Smoothie) पीती हैं, जो उनकी स्किन और हेल्थ दोनों के लिए फायदेमंद है। उन्होंने इस स्मूदी की पूरी रेसिपी भी शेयर की है ताकि लोग इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकें।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

माचा स्मूदी बनाने के लिए सामग्री

Sara Tendulkar के ब्यूटी स्किन और ग्लोइंग चेहरे का क्या राज है?
Image Source By Pinterest

1–2 खजूर

1 स्कूप वनीला प्रोटीन

1 स्कूप कोलेजन पेप्टाइड्स

1 चम्मच माचा पाउडर

1 कप अनस्वीटेंड आल्मंड मिल्क

1–2 चम्मच अनस्वीटेंड आल्मंड बटर

Sara Tendulkar ने बताया बनाने का तरीका

ऊपर बताई गई सारी सामग्री को ब्लेंडर में डालें।

अच्छे से ब्लेंड करें जब तक स्मूथ मिक्सचर न बन जाए।

आइस क्यूब्स के साथ ग्लास में डालकर सर्व करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar)


सारा के अनुसार, यह ड्रिंक 30 ग्राम प्रोटीन देता है और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसे पीने से तुरंत एनर्जी मिलती है, स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ती है और फिटनेस में भी मदद मिलती है।

क्यों खास है माचा स्मूदी?

माचा, ग्रीन टी की पत्तियों का बारीक पिसा हुआ पाउडर होता है, जिसका गहरा हरा रंग और यूनिक फ्लेवर इसे खास बनाता है। इसमें मौजूद कैटेचिन्स नामक एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को डिटॉक्स करने, उम्र बढ़ने के असर को धीमा करने और शरीर को फ्रेश रखने में मदद करते हैं। इसके साथ प्रोटीन और कोलेजन का कॉम्बिनेशन स्किन को हेल्दी और बॉडी को फिट रखता है।

Katyani Thakur
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top