Mrunal Thakur Upcoming Movie 2025: मृणाल ठाकुर आज फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। सन ऑफ सरदार 2 की सफलता के बाद उनके पास नए प्रोजेक्ट्स की लाइन लग चुकी है। दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि आने वाले सालों में वह लगातार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं।
Mrunal Thakur Age And Boyfriend: मृणाल ठाकुर के पास फिल्मों की झड़ी, जानिए कब और किन प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी एक्ट्रेस।
टीवी से फिल्मों तक का सफर
टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मृणाल ठाकुर ने कुछ ही सालों में साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना ली। बेहतरीन अदाकारी और चुनिंदा फिल्मों के चलते उन्होंने इंडस्ट्री में एक मजबूत जगह बनाई है।
हाल ही में वह विजय देवरकोंडा के साथ द फैमिली स्टार में नजर आईं और अब उनकी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
मृणाल ठाकुर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सन ऑफ सरदार 2 के बाद Mrunal Thakur कई बड़े और दमदार प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी—
डकैत: अ लव स्टोरी – हिंदी और तेलुगु में इसी साल रिलीज
है जवानी तो इश्क होना है – शूटिंग जारी, रिलीज 2026
तुम हो तो – अगले साल थिएटर्स में
पूजा मेरी जान – पोस्ट-प्रोडक्शन में, रिलीज अगले साल
AA22xA6 – तेलुगु फिल्म, रिलीज 2027
Mrunal Thakur की हिट फिल्मों की लिस्ट
View this post on Instagram
मृणाल ठाकुर ने 2018 में लव सोनिया से बॉलीवुड में कदम रखा, जबकि इससे पहले वह मराठी फिल्म हैलो नंदन से अपने करियर की शुरुआत कर चुकी थीं।
इसके बाद उन्होंने सुपर 30, बाटला हाउस, तूफान, धमाका, जर्सी जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी। दुलकर सलमान के साथ उनकी फिल्म सीता रामम ने तो उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया।
आज Mrunal Thakur इंडस्ट्री का एक बड़ा और भरोसेमंद नाम बन चुकी हैं, और दर्शकों को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
- Read more मिर्जापुर’ स्टार गोलू गुप्ता उर्फ Shweta Tripathi ने 3 करोड़ में खरीदा सपना सा अपार्टमेंट, जानिए श्वेता त्रिपाठी की नेट वर्थ और बॉयफ्रेंड
- बार-बार चक्कर आना और सिरदर्द हो सकता है Vertigo का संकेत, जानिए लक्षण, कारण और बचाव
- Google AI Mode में आए 4 बड़े अपडेट: अब वीडियो से पूछें सवाल, PDF फाइल और Canvas मोड का भी सपोर्ट
- 2025 में बच्चों की एजुकेशन के लिए SIP या FD: कौन सा निवेश विकल्प देगा बेहतर रिटर्न
- Baramulla Movie Review (2025): बर्फ, डर और दर्द के बीच कश्मीर की रहस्यमयी कहानी - November 7, 2025
- The Family Man 3 Trailer: मनोज बाजपेयी की वापसी धमाकेदार, इस बार खुद ‘श्रीकांत तिवारी’ बने संदिग्ध! - November 7, 2025
- एस.एस. राजामौली का मेगा प्रोजेक्ट: महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा संग Prithviraj Sukumaran का दमदार पहला लुक जारी - November 7, 2025