इस दिन Realme P3x 5G फोन होगा लॉन्च, पानी में डूबने पर भी चलता रहेगा ,दुनिया का पहला फोन जिसमें यह प्रोसेसर

Realme P3x 5G Phone Launch: Realme P3x 5G भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इसे Realme P3 Pro 5G के साथ 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि P3x 5G दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें डाइमेंसिटी 6400 5G प्रोसेसर दिया जाएगा।

इस दिन Realme P3x 5G फोन होगा लॉन्च, पानी में डूबने पर भी चलता रहेगा ,दुनिया का पहला फोन जिसमें यह प्रोसेसर
Image Credit by RealMe

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme P3x 5G के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। इस फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी है, जिसमें इसके प्रमुख फीचर्स को टीज किया गया है। अब कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि यह डिवाइस डाइमेंसिटी 6400 5G प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा, यह फोन डुअल IP रेटिंग और बड़ी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। आइए, इसके स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डालते हैं।

Realme P3x 5G के फीचर्स

Realme P3x 5G को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस सिंगल चार्ज पर 473.58 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 35 घंटे का टॉकटाइम देगा। साथ ही, इसे फुल चार्ज करने के बाद यह दो दिन तक चल सकता है।

फोन की मोटाई 7.94 एमएम होगी और यह डुअल IP रेटिंग (IP68 + IP69) के साथ आएगा, जो इसे धूल और पानी से बचाने में मदद करेगा। यह फोन मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस के साथ आएगा। Realme P3x 5G को तीन कलर ऑप्शन – लूनर सिल्वर, स्टेलर पिंक और मिडनाइट ब्लू में लॉन्च किया जाएगा।

Realme P3 Pro 5G के फीचर्स

Realme P3 Pro 5G को भी 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स – नेबुला ग्रीन, सटर्न ब्राउन और गैलेक्सी पर्पल में आएगा। खास बात यह है कि इस फोन का बैक पैनल अंधेरे में चमकेगा। इसकी मोटाई 7.99 एमएम होगी और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी दी जाएगी।

यह स्मार्टफोन ट्रिपल IP रेटिंग (IP68 + IP69 + IP66) के साथ आएगा। इसके डिजाइन में चारों तरफ कर्व्ड ग्रिप दी गई है, जिससे इसे पकड़ना आसान होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जो इसे सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन बनाता है।

इसके अलावा, इसमें 6050 एमएम स्क्वायर का कूलिंग चैंबर दिया जाएगा, जिससे गेमिंग के दौरान फोन का तापमान नियंत्रण में रहेगा।Realme P3x 5G और P3 Pro 5G दोनों ही स्मार्टफोन खासतौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top