PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर के किसानों को हर साल 6000 रूपये की राशि बैंक में दी जाती है. जिसे 3 अलग अलग चरणों में सामान क़िस्त में दी जाती है. ताकी किसान अपनी खेती से जुड़ी हुई जरूरी सामान जैसे खाद, बीज, मोटर , कीटनाशक जैसे अन्य कृषि उपकरण खरीद सकते हैं.
देश भर के किसानों की आर्थिक सहायता और उनकी आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार ने PM Kisan Samman Nidhi Yojana को शुरु किया गया है इस योजना के माध्यम से अभी तक देश के किसानो को 17 किस्तें जारी की जा चुकी है. अब किसानों को 18 क़िस्त का इंतजार है. हालाकी उससे पहले अगर आपने कुछ जरुरी कम को नही करते हैं. तो बाद में आपको योजना से राशि मिलने में दिक्कत आ सकती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली किसानों को हर साल 6000 रुपये की धनराशि में से इस वर्ष अब 2 क़िस्त दी जा चुकी है. जिससे किसान अपनी खेती से संबंधित जरूरी सामान जैसे कीटनाशक, खाद, बीज जैसे कृषि उपकरण खरीद चुके हैं.इस जुलाई महीने में ही पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त दी गई थी.
क्या है जरूरी काम
जो भी किसान आगे भी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें अब पीएम किसान की ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।ऐसा नहीं करने वाले किसानों को 18वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. अतः आप भी अपने फ़ोन या लैपटॉप से इस योजना की 18वीं क़िस्त जारी होने से पहले ही ई- केवाईसी की प्रक्रिया जरूर पूरी कर लें.
अगर आप पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त लेना चाहती है तो बिना देर किए जल्द से जल्द ईकेवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ईकेवाईसी कैसे करें
PM Kisan Samman Nidhi Yojana मे फ़ोन या लैपटॉप से ईकेवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
· उसके बाद आपको फार्मर्स कॉर्नर के विकल्प में जाकर ईकेवाईसी के ऑप्शन का चयन करना होगा।
· ठीक इसके बाद मे आप अपने 12 अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करें.
· उसके बाद सर्च बटन पर दबाएं, जिसके बाद में आप को अपनें आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा उसे दर्ज करें.
· ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट बटन दबा देना है.
· उसके बाद में आपकी ईकेवाईसी की प्रक्रिया आसनी से पुरी हो जाएगी.
अगर आप अपने से यह काम नही कर सकते हैं तो आप अपने नजदीक के किसी सीएससी केंद्र या साइबर कैफे में जाकर भी ईकेवाईसी आसनी से करवा सकते हैं.
- और भी पढ़ें:Success Story Of Pankaj Negi: नौकरी छोड़ लौटे गांव…ऑर्गेनिक मसालों से चमका मुकद्दर, अब बन गया बड़ा नाम
- Yoga For Irregular Periods: समय पर नहीं आते हैं पीरियड्स तो रोज करें ये 5 योगा, रेगुलर हो जाएंगे पीरियड्स
- Foot Drop Kya Hai: जानें फुट ड्रॉप होने के कारण, लक्षण और पुनः अपने पैरो पर खड़ा के लिए 8 फुट ड्रॉप व्यायाम