लॉन्च प्राइस से ₹36000 तक कम में लें Pixel का ये टॉप बेस्ट फोन, इन 5 मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट, देखें लिस्ट

Flipkart का Month End Mobile Festival सेल कल, यानी 31 जनवरी को समाप्त होने जा रहा है। इस सेल में, खासतौर पर Google Pixel फोन पर शानदार डिस्काउंट्स मिल रहे हैं।

लॉन्च प्राइस से ₹36000 तक कम में लें Pixel का ये टॉप बेस्ट फोन, इन 5 मॉडल पर बड़ा डिस्काउंट, देखें लिस्ट

इस मौके का फायदा उठाकर Pixel 8 को इसके लॉन्च प्राइस से 36,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं पिक्सल फोन पर मिल रही पांच बेहतरीन डील्स के बारे में। सेल समाप्त होने से पहले इन ऑफर्स का लाभ उठाइए:

Flipkart Month End Mobile Festival Pixel Phone

Google Pixel 9
लॉन्च के वक्त इसका 12GB+256GB वेरिएंट 79,999 रुपये में था, लेकिन अब इसे सेल के ऑफर्स के तहत 70,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी 9,000 रुपये की बचत। इसमें 6.3 इंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (50MP+48MP), 10.5MP सेल्फी कैमरा, गूगल टेंसर G4 प्रोसेसर और 4700mAh बैटरी है।

Google Pixel 7a
इसका 8GB+128GB वेरिएंट लॉन्च के समय 43,999 रुपये का था, लेकिन अब इसे 28,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी 15,000 रुपये की बचत। इसमें 6.1 इंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (64MP+13MP), 13MP सेल्फी कैमरा, गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर और 4300mAh बैटरी है।

Google Pixel 8a
लॉन्च के वक्त इसका 8GB+128GB वेरिएंट 52,999 रुपये का था, लेकिन अब इसे 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी 18,000 रुपये की बचत। फोन में 6.1 इंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (64MP+13MP), 13MP सेल्फी कैमरा, गूगल टेंसर G3 प्रोसेसर और 4404mAh बैटरी है।

Google Pixel 7
इसका 8GB+128GB वेरिएंट लॉन्च के समय 59,999 रुपये का था, लेकिन अब इसे 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी 30,000 रुपये की बचत। इसमें 6.3 इंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (50MP+12MP), 10.8MP सेल्फी कैमरा, गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर और 4270mAh बैटरी है।

Google Pixel 8
लॉन्च के समय इसका 8GB+256GB वेरिएंट 82,999 रुपये का था, लेकिन अब इसे 46,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, यानी 36,000 रुपये की बड़ी बचत। इसमें 6.2 इंच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (50MP+12MP), 10.5MP सेल्फी कैमरा, गूगल टेंसर G3 प्रोसेसर और 4575mAh बैटरी है।

इस सेल का लाभ उठाने का यह बेहतरीन मौका है, तो जल्दी करें!

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top