जानें क्या है New Unified Pension Scheme, और किसे होगा इस UPS का फायदा जिसे मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी?

New Unified Pension Scheme: भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से यह कहा कि वैसे सरकारी कर्मचारी जो वर्ष 2004 से मार्च 2025 तक रिटायर हुए हैं, उन सभी कर्मचारी को इस पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा.

New Unified Pension Scheme: केंद्र की NDA government की तरफ़ से सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी तोहफा दी गई है. मोदी सरकार की कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए, एक नई पेंशन स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी (UPS) को मंजूरी दे दी है. जिसके बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 24 अगस्त की शाम मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त जानकारी दी.

जानें क्या है New Unified Pension Scheme, और किसे होगा इस यूपीएस का फायदा जिसे मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी?
Benifits of New Unified Pension Scheme

इस योजना का सबसे खास बात ये है कि वैसे लोग जो 2004 से मार्च 2025 तक के बीच में भी रिटायर हुए हैं, तो उन्हें भी इस पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्हें ब्याज के साथ एरियर भी मिलेगा.

मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी

भारत सरकार के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया कि, वर्तमान समय में दुनिया भर के देशों में पूराने कर्मचारी को लेकर क्या स्कीम है, उनको देखने के बाद और देश भर के तमाम लोगों से हमारी कमिटी चर्चा करने के बाद इस यूनिफाइड पेंशन स्कीम के सुझाव दिए थे.

जिसे कैबिनेट ने अब मंजूरी दे दी है. इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि सरकारी कर्मचारी के ऊपर यह निर्भर करता है कि NPS और UPS स्कीम मे से कर्मचारी जो चाहें वो चुन सकते है यह उनके ऊपर पुरी तरह निर्भर करता है हां लेकिन दोनों में से किसी एक पेंशन स्कीम का फायदा ले सकते हैं।

विपक्ष OPS यानी पूराने पेंशन को लेकर करता है राजनीति-

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले सरकारों पर विपक्ष को निशाना बनाते हुए बोले कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर वो लोग राजनीति करते आ रहे है. और, नई पेंशन स्कीम में सुधार की लगातार पुरे देश के कर्मचारी की ओर से मांग उठ रही थी. जिसके बाद में ही डॉ सोमनाथन की एक कमेटी का गठन किया गया था.

इस New Unified Pension Scheme से केंद्र सरकार के क्रिब 23 लाख से ज़्यादा कर्मचारियों को सीधे फायदा मिलेगा. वहीं, इस UPS स्कीम में सेंट्रल गवर्नमेंट का कुल योगदान 18.5% होगा. इस योजना को अगले साल 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगी.

जानिए इस New Unified Pension Scheme की 4 प्रमुख बाते?

– कर्मचारियों की तरफ से लगातार एश्योर्ड अमाउंट की मांग किया जा रही थी.

यू पी एस के तहत सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद 50% एश्योर्ड पेंशन दी जाएगी. यह राशि रिटायरमेंट के पहले के 12 महीना की जो एवरेज बेसिक पे होगा , उसी का 50% होगा.

-कर्मचारियों को पुरे 25 साल की सर्विस करने के बाद ही इस पेंशन का लाभ मिलेगी.

– अगर किसी कारण वश कर्मचारी की मौत नौकरी में ही हो जाती है तो इस स्कीम के तहत उनके परिवार के लिए फैमिली पेंशन का भी प्रावधान होगा. जिसके तहत मिल रही कुल पेंशन का 60 प्रतिशथ परिवार के एक सदस्य को मिलेगा.

– अगर कोइ कर्मचारी की पुरे सर्विस नहीं करता है तो उस स्थिति में उसे 10,000 प्रति महीने की पेंशन मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top