वैसी महिलाओं जिन्हे गर्म चमक, रात में पसीना आना, नींद न आना, मूड स्विंग्स, योनि की सूखापन इस प्रकार के आदि समस्याएं हो रही हैं, तो यह एक गंभीर समस्या है वे महिला इन तमाम परेशानी से बचने के लिए Menopausal Hormone Therapy (MHT) ले सकती हैं।
महिलाओं में होने वाली मेनोपॉज के दौरान होने वाले कई सारी असुविधाजनक और उनके लक्षणों को कम करने के लिए मेनोपॉजल हॉर्मोन थेरेपी (MHT) काफी प्रभावी माना जाता है। हालांकि, यह थेरेपी सभी महिला के लिए उपयुक्त बिलकुल भी नहीं होती हैं . और आपको लगता है कि आपको MHT लेना जरुरी हों गया है तो उससे पूर्व आपकों किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।
MHT के कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं:
गर्म चमक को कम करना: Menopausal Hormone Therapy
अगर आपको मेनोपॉज का लक्षण दिखाई दे रहा है और गर्म चमक जैसे कुछ चमक हैं तो फिर आपकों MHT लेने पर विचार विमर्श करना चाहिए। यह राहत प्रदान करेगी।
निंद्रा की गुणवत्ता में सुधार:
मेनोपॉज एक ऐसा चीज़ है जिसमे आपकों अनिद्रा या नींद न आने की समस्या का होना आम बात है अतः आपको MHT की हेल्प से नींद की गुणवत्ता में आप सुधार कर सकते है।
- ये भी पढ़ें:- Benefits of Breast massage : ब्रेस्ट मसाज करने से होते हैं ये 5 बड़े शारिरिक और मानसिक फायदे, जानें…
मूड स्विंग्स को कम करना:
इस बिमारी में मूड स्विंग्स का होना भी एक आम बात है और उसे MHT के हेल्प से आसनी से ठीक किया जा सकता हैं.
यौन स्वास्थ्य में सुधार:
अगर आपको मेनोपॉज लक्षण महसूस हो रही है तो इस दौरान आपके योनि के सूखापन और उसमे दर्द जैसी समस्याएं आ सकती हैं. जिसे आप MHT के माध्यम से अपनी यौन स्वास्थ्य में सुधार ला सकते है।
हड्डियों की सेहत में सुधार:
MHT लेने का एक और बडी फायदा हैं कि आपकी हड्डियों मजबूत होती है और ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को भी कम किया जा सकता है।
ध्यान दें:
अगर आप फर्स्ट टाइम Menopausal Hormone Therapy करवाती हैं तो इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं, उदहारण के लिए, स्तन में दर्द, रक्तचाप में वृद्धि साथ में रक्त के थक्के बनने का खतरा भी हों सकते हैं.
MHT सभी महिला नहीं करा सकती है यहां तक कि कुछ महिलाओं को Menopausal Hormone Therapy कराने से बचना भी चाहिए, क्यों कि वैसी महिलाएं जिन्हे स्तन कैंसर,गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाएं, रक्त के थक्के जमना, माइग्रेन या अनियंत्रित उच्च रक्तचाप, लीवर आदी जैसी की बीमारी हो। तो यह करा लेने के बाद समस्या आ सकती है।
Menopausal Hormone Therapy कराने से पहले आप अपने महिला डॉक्टर से एक बार मिलकर विस्तार से बात जरूर करें।
Disclammer : लेख में दिए गए सुझाव जानकारी के लिए हैं किसी भी बीमारी में इन टिप्स को करने से पहले आप किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।PowersMind इसका दावा नही करता है।