Motihari police News: यूपी का योगी मॉडल अब बिहार में भी लागू, चल रहा ‘बुलडोजर’, जाने कहा अपराधियों के घर JCB लेकर पहुंची पुलिस

Motihari police News Latest Update: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में अपराधियों के आतंक को खत्म करने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। जिले में तीन महीने के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस पर करीब 10 बार हमले हुए। इन घटनाओं के बाद मोतिहारी पुलिस ने न्यायालय से आदेश लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Motihari police News: यूपी का योगी मॉडल अब बिहार में भी लागू, चल रहा 'बुलडोजर', जाने कहा अपराधियों के घर JCB लेकर पहुंची पुलिस
Motihari police breaking news live

बुलडोजर का खौफ

Bulldozer In Bihar: उतर प्रदेश की तर्ज पर अब बिहार के मोतिहारी में भी बुलडोजर का खौफ अपराधियों के दिल में बिठाया जा रहा है। Motihari police अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में पुलिस ने फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की अभियान शुरू किया है। जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पुलिस ने एक साथ 100 घरों की कुर्की की कार्रवाई शुरू की, जिससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

सरेंडर का सिलसिला शुरू

छतौनी थाना क्षेत्र में पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कई फरार अपराधियों ने डर के मारे आत्मसमर्पण कर दिया। दक्षिणी भेलवा और कटहरिया गांवों में पुलिस के पहुंचने से पहले ही आर्म्स एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत फरार अपराधियों ने सरेंडर कर दिया।

कई थानों में कार्रवाई

छौरादानो थाना: दो फरार अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया।

चिरैया थाना: तीन घरों की कुर्की की गई, एक अपराधी गिरफ्तार।

फेनहारा थाना: दो अपराधियों ने सरेंडर किया।

रघुनाथपुर थाना: छोटू साह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।

मधुबन थाना: कृष्णनंदन सहनी ने सरेंडर किया।

संग्रामपुर थाना: दो अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया।

Motihari police अधीक्षक का बयान

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में करीब 100 अपराधी फरार चल रहे थे। इन्हें तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया था। जिन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया, उनके खिलाफ कुर्की की जा रही है। एसपी ने साफ कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त किया जाएगा और यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अपराधियों से अपील की कि वे कानून का पालन करें और अपराध का रास्ता छोड़ दें।

नतीजा: अपराधियों में दहशत

पुलिस के इस सख्त रवैये के चलते जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। कुर्की अभियान के बाद अपराधियों का आत्मसमर्पण करना यह साबित करता है कि पुलिस का यह कदम सफल हो रहा है।

Vinod

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top