रिलायंस और डिज्नी की साझेदारी से JioHotstar Launched,अब पुराने यूजर्स का क्या होगा? यहां जाने हर जवाब

JioHotstar OTT service Launched :भारतीय OTT बाजार में एक नई सेवा JioHotstar पेश की गई है। यह पूरी तरह नई नहीं है, बल्कि Reliance Industries और Walt Disney के जॉइंट वेंचर के तहत

रिलायंस और डिज्नी की साझेदारी से JioHotstar Launched,अब पुराने यूजर्स का क्या होगा? यहां जाने हर जवाब

JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्जर है। इस नई सेवा के तहत अब यूजर्स को दोनों प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट एक ही जगह मिलेगा।

JioHotstar सेवा क्या है?

JioCinema और Disney+ Hotstar का विलय कर JioHotstar बनाया गया है। इससे अब यूजर्स को अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। नई सेवा के तहत दोनों प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट एक ही जगह उपलब्ध होगा और इसके लिए अलग-अलग भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

मौजूदा JioCinema और Hotstar यूजर्स के लिए क्या बदलाव?

JioHotstar के CEO किरण मनि ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा यूजर्स के लिए कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। यूजर्स को उसी तरह वीडियो कंटेंट देखने का अनुभव मिलेगा, जैसा वे पहले से कर रहे थे। Disney+ Hotstar का नाम बदलकर अब JioHotstar कर दिया गया है।

JioHotstar के सब्सक्रिप्शन प्लान्स

कंपनी ने अपने यूजर्स को तीन सब्सक्रिप्शन प्लान्स की सुविधा दी है:

मोबाइल प्लान – ₹149 (तीन महीने की वैधता)

सुपर प्लान – ₹299 (तीन महीने की वैधता)

प्रीमियम (ऐड-फ्री) प्लान – ₹349 (तीन महीने की वैधता)

क्या पुराने ऐप्स काम करेंगे?

मौजूदा Disney+ Hotstar यूजर्स के लिए ऐप में बदलाव किया गया है, लेकिन उनके सब्सक्रिप्शन के अनुसार कंटेंट एक्सेस करने का विकल्प जारी रहेगा। वहीं, JioCinema Premium यूजर्स को स्वतः नए ऐप पर माइग्रेट किया जा रहा है। अब दो अलग-अलग ऐप्स के बजाय केवल JioHotstar काम करेगा।

कंटेंट में क्या बदलाव होंगे?

JioHotstar में अब पहले से अधिक कंटेंट उपलब्ध होगा। इसमें शामिल हैं:

NBC Universal, Peacock, Warner Bros, Discovery, HBO और Paramount का कंटेंट।

Sparks फीचर, जिसमें भारत के टॉप डिजिटल क्रिएटर्स का कंटेंट हाइलाइट किया जाएगा।

लाइव स्पोर्ट्स इवेंट्स जैसे IPL, WPL और ICC टूर्नामेंट्स

इस नए प्लेटफॉर्म के लॉन्च से भारतीय OTT मार्केट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे यूजर्स को अधिक कंटेंट और बेहतर अनुभव मिलेगा।

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top