Owner Kavya Maran Hugged Abhishek Sharma Mother: शनिवार को खेले गए IPL 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर न सिर्फ एक शानदार जीत दर्ज की, बल्कि इतिहास भी रच दिया।
Who is Abhishek Sharma : इस मुकाबले में ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 141 रन ठोक दिए और आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अभिषेक का ऐतिहासिक शतक: सिर्फ 40 गेंदों में पूरा किया सेंचुरी
24 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए। उन्होंने महज 40 गेंदों में शतक पूरा कर यह साबित कर दिया कि वो T20 क्रिकेट के नए तूफान बन चुके हैं। यह आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा तीसरा सबसे तेज शतक है। उनसे तेज सिर्फ यूसुफ पठान और प्रियांश आर्य ही शतक लगा सके हैं।
SRH का सबसे बड़ा रन चेज और दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लेकिन SRH ने 18.3 ओवर में 8 विकेट रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यह आईपीएल इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज है।
काव्या मारन और अभिषेक की मां का भावुक पल
मैच के दौरान एक दिल को छू लेने वाला पल भी देखने को मिला, जब अभिषेक शर्मा ने शतक पूरा किया और स्टेडियम में मौजूद उनकी मां बेहद भावुक हो गईं। सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन ने अभिषेक की मां को गले लगाकर इस पल को और भी खास बना दिया। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
View this post on Instagram
मैच का टर्निंग पॉइंट: नो बॉल ने पलटा खेल
सनराइजर्स की पारी की शुरुआत से ही पंजाब के गेंदबाज़ों पर हमला शुरू हो गया था। चौथे ओवर में एक नो-बॉल ने गेम की दिशा ही बदल दी। उस वक्त अभिषेक 28 रन पर खेल रहे थे, जब शशांक सिंह ने उनका कैच पकड़ा, लेकिन गेंद नो-बॉल निकली। इसके बाद अभिषेक ने पूरी जिम्मेदारी के साथ पारी को अंजाम तक पहुंचाया।
हेड और अभिषेक की धुआंधार साझेदारी
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पंजाब की गेंदबाज़ी की कमर तोड़ दी। दोनों ने मिलकर 74 गेंदों में 171 रन की साझेदारी की। हेड ने भी शानदार 66 रन (37 गेंदों, 9 चौके, 3 छक्के) बनाए। 13वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने हेड को आउट किया, लेकिन तब तक SRH पूरी तरह से मैच पर कब्जा जमा चुकी थी।
फिनिशिंग टच: क्लासेन और किशन ने किया काम तमाम
अभिषेक के आउट होने के बाद, हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन ने बाकी काम पूरा किया और 18.3 ओवर में टीम को जीत दिला दी।
IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी:
पावर्समाइंड एनालिसिस:
अभिषेक शर्मा की यह पारी सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि यह भारतीय क्रिकेट के भविष्य की एक झलक है। IPL 2025 में उनका प्रदर्शन न सिर्फ SRH के लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी उम्मीद की किरण है।
View this post on Instagram
ऐसी ही और तेज़, रोचक और विश्लेषणात्मक खबरों के लिए पढ़ते रहिए powersmind.com
- और पढ़ें WPL स्टार एश्ले गार्डनर ने मोनिका राइट संग रचाई शादी, जानिए ऐसी तीन महिला क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने चुना फीमेल पार्टनर को लाइफ पार्टनर
- Increase Immunity : बदलते मौसम में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 4 असरदार उपाय,भीषण गर्मी तक देगी फायदा
- Garmi Me Body Cool Kaise Kare : तपिश भरी गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के उपाय और हिट वेव से बचने का तरीका:
- Jija Sali Ka Video: साली देखते ही फिसल गया दूल्हा, फिर दुल्हन ने जो किया हमेशा याद रखेगा | देखें वीडियो
- IPL 2025 DC vs KKR : दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स महामुकाबला – जानिए पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और Dream11 प्रेडिक्शन - April 29, 2025
- Vaibhav Suryavanshi record : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास: 14 साल की उम्र में ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी और शतक, दिग्गज भी हुए फैन - April 29, 2025
- RR vs GT Dream11 Prediction: साई सुदर्शन या यशस्वी जायसवाल किसे बनाएं कप्तान? जानिए राजस्थान बनाम गुजरात मैच के लिए बेस्ट ड्रीम11 टीम - April 28, 2025