Google Search Secret: गूगल दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है, जिसका रोजाना करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास शब्दों को गूगल पर सर्च करने से स्क्रीन पर मजेदार और अजीबोगरीब इफेक्ट्स नजर आते हैं?
इनमें से कुछ इफेक्ट्स आपकी स्क्रीन को हिलाने तक का कमाल कर सकते हैं! आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प सर्च टर्म्स के बारे में।
Google Search के मजेदार सीक्रेट्स:
1. Drop Bear
अगर आप गूगल पर “Drop Bear” सर्च करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर एक भालू का आइकन नजर आएगा। इस आइकन पर क्लिक करते ही भालू ऊपर से नीचे गिरता दिखाई देगा, और उसके गिरते ही आपकी स्क्रीन जोर से हिलने लगेगी।
2. Chixuclub
“Chixuclub” को जैसे ही आप Google Search के करते हैं तो स्क्रीन के ऊपर से एक बड़ा सा पत्थर गिरता हुआ नजर आएगा। जब यह पत्थर नीचे टकराएगा, तो आपकी स्क्रीन जोर से हिलने लगेगी, जिससे ऐसा लगेगा जैसे कोई उल्का पिंड धरती से टकरा रहा हो।
- ये भी पढ़ें इस दिन Realme P3x 5G फोन होगा लॉन्च, पानी में डूबने पर भी चलता रहेगा ,दुनिया का पहला फोन जिसमें यह प्रोसेसर
3. Dart Mission
अगर आप “Dart Mission” सर्च करते हैं, तो आपकी स्क्रीन टेढ़ी हो जाएगी! जैसे ही आप सर्च करेंगे, स्क्रीन पर एक सैटेलाइट लेफ्ट से राइट की ओर बढ़ता हुआ दिखेगा। कुछ ही देर में यह गायब हो जाएगा और आपकी स्क्रीन हल्की झुकी हुई दिखाई देने लगेगी।
4. Last of Us
“Last of Us” सर्च करने से एक नया पेज खुलेगा, जिसमें नीचे की ओर एक मशरूम नजर आएगा। अगर आप इस मशरूम पर टैप करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर धीरे-धीरे फंगस उभरने लगेगा। जितनी बार आप टैप करेंगे, फंगस उतना ही ज्यादा फैलता जाएगा!
इन मजेदार ट्रिक्स को आजमाकर आप गूगल सर्चिंग को और दिलचस्प बना सकते हैं। अगली बार जब आप Google Search का इस्तेमाल करें, तो इन शब्दों को सर्च करके देखें और खुद मजा लें!
- और पढ़ें OMG Gadgets Sale: Google Pixel 7 पर भारी छूट, आधी से भी कम कीमत में खरीदने का मौका!
- Abdominal Exercises After SCI : रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद पेट के लिए टॉप 7 महत्वपूर्ण व्यायाम
- Desi Girl Hot Video: ब्रा पहन जिम में वर्कआउट करने लगी लड़की, पसीने से भीगे बदन देख बेकाबू हुए लड़की, देखे वायरल हुआ वीडियो
- Blood Clots During Periods | सावधान: मासिक धर्म के दौरान रक्त के थक्के आन; कारण और उपचार जानें
- Railway Handicapped Pass 2025 : दिव्यांग यात्रियों को 75% तक की छूट, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन - February 22, 2025
- मार्केट चढ़े या गिरे, यह Defence Stock आपको मालामाल कर सकता है - February 22, 2025
- Oppo Find N5 में MacOS सपोर्ट! जानिए कैसे काम करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन में यह इंटरफेस - February 21, 2025