Google Search Secret: 4 शब्द जिन्हें गूगल पर सर्च करते ही होता है कुछ मजेदार, हिलने लगती है स्क्रीन

Google Search Secret: गूगल दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है, जिसका रोजाना करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास शब्दों को गूगल पर सर्च करने से स्क्रीन पर मजेदार और अजीबोगरीब इफेक्ट्स नजर आते हैं?

Google Search Secret: 4 शब्द जिन्हें गूगल पर सर्च करते ही होता है कुछ मजेदार, हिलने लगती है स्क्रीन

इनमें से कुछ इफेक्ट्स आपकी स्क्रीन को हिलाने तक का कमाल कर सकते हैं! आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ दिलचस्प सर्च टर्म्स के बारे में।

Google Search के मजेदार सीक्रेट्स:

1. Drop Bear

अगर आप गूगल पर “Drop Bear” सर्च करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर एक भालू का आइकन नजर आएगा। इस आइकन पर क्लिक करते ही भालू ऊपर से नीचे गिरता दिखाई देगा, और उसके गिरते ही आपकी स्क्रीन जोर से हिलने लगेगी।

2. Chixuclub

“Chixuclub” को जैसे ही आप Google Search के करते हैं तो स्क्रीन के ऊपर से एक बड़ा सा पत्थर गिरता हुआ नजर आएगा। जब यह पत्थर नीचे टकराएगा, तो आपकी स्क्रीन जोर से हिलने लगेगी, जिससे ऐसा लगेगा जैसे कोई उल्का पिंड धरती से टकरा रहा हो।

3. Dart Mission

अगर आप “Dart Mission” सर्च करते हैं, तो आपकी स्क्रीन टेढ़ी हो जाएगी! जैसे ही आप सर्च करेंगे, स्क्रीन पर एक सैटेलाइट लेफ्ट से राइट की ओर बढ़ता हुआ दिखेगा। कुछ ही देर में यह गायब हो जाएगा और आपकी स्क्रीन हल्की झुकी हुई दिखाई देने लगेगी।

4. Last of Us

“Last of Us” सर्च करने से एक नया पेज खुलेगा, जिसमें नीचे की ओर एक मशरूम नजर आएगा। अगर आप इस मशरूम पर टैप करते हैं, तो आपकी स्क्रीन पर धीरे-धीरे फंगस उभरने लगेगा। जितनी बार आप टैप करेंगे, फंगस उतना ही ज्यादा फैलता जाएगा!

इन मजेदार ट्रिक्स को आजमाकर आप गूगल सर्चिंग को और दिलचस्प बना सकते हैं। अगली बार जब आप Google Search का इस्तेमाल करें, तो इन शब्दों को सर्च करके देखें और खुद मजा लें!

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top