Google CEO Sundar Pichai: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में से एक गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को मुंबई की एक अदालत ने अवमानना नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो को हटाने के कोर्ट के आदेश का पालन न करने के कारण दिया गया है।
Google CEO Sundar Pichai को नोटिस क्यों मिला?
यह मामला एनजीओ ध्यान फाउंडेशन और इसके संस्थापक योगी अश्विनी से जुड़ा है। अदालत ने पहले यूट्यूब को एक आपत्तिजनक वीडियो हटाने का आदेश दिया था, जिसमें ध्यान फाउंडेशन और योगी अश्विनी को अपमानित किया गया था। बावजूद इसके, वीडियो अभी भी भारत के बाहर देखा जा सकता है। कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर यह नोटिस जारी किया गया है।
कोर्ट का सवाल: कार्रवाई क्यों न की जाए?
मुंबई की अदालत के एडिशनल चीफ जस्टिस ने पूछा है कि पहले के आदेश का पालन न करने पर Google CEO Sundar Pichai के खिलाफ अवमानना कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए।
ध्यान फाउंडेशन का आरोप
ध्यान फाउंडेशन ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि यूट्यूब ने जानबूझकर इस वीडियो को नहीं हटाया, जिससे संस्था और इसके संस्थापक की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। फाउंडेशन का दावा है कि गूगल इस मामले को जानबूझकर लंबा खींचने की कोशिश कर रहा है और बार-बार स्थगन मांग रहा है।
आगामी सुनवाई
इस मामले में अगली सुनवाई 3 जनवरी 2025 को होगी। कोर्ट ने Google CEO Sundar Pichai से जवाब मांगा है कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए।
- और पढ़ें गूगल सर्च को लगा एआई का तड़का, आपका काम आसान बनाएगा ये Google AI Overview फीचर
- एक्टर Vikrant Massey ने इन कारणों से फिल्मों से लिया अब संन्यास, सोशल मीडिया पर फैंस को दी जानकारी; पढ़ें पूरा पोस्ट
- कोडनेम CC1… Raw Officer Vikas Yadav, जिस पर अमेरिकी FBI ने पन्नू के कत्ल की साजिश का लगाया आरोप
- Bihar Second Glass Bridge : राजगीर जैसा सहरसा में बनेगा बिहार का दूसरा ग्लास ब्रिज, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - December 2, 2024
- Google CEO Sundar Pichai: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को मुंबई कोर्ट ने भेजा अवमानना नोटिस, जानें क्या है यूट्यूब से जुड़ा मामला - December 2, 2024
- Death Clock: एआई तकनीक से बनाई गई ‘मृत्यु घड़ी’ एप, जानिए कब हो सकती है आपकी मृत्यु - December 1, 2024