Early Signs Of A Stroke: आपकी उम्र कोइ भी हों, लेकीन जब ब्रेन स्ट्रोक आने वाला होता हैं तो 7 दिन पहले ही शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं, तो आइए, हम उन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं –
Early Signs Of A Stroke in Hindi : स्ट्रोक को हम ब्रेन अटैक भी कहते है और जब ब्रेन अटैक होता है, तो दिमाग में पर्याप्त मात्रा में ब्लड सप्लाई रुक जाती हैं या फिर रक्त वाहिका फट जाती है जिस वजह से मस्तिष्क में पर्याप्त ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते हैं, और आपका मस्तिष्क काम करना बंद कर देता है जिसके बाद में मरीज को सही टाइम पर जल्द इलाज नहीं मिलता है, तो उसकी मृत्यु हो सकती है या फिर उसे विकलांग होने का चांस बढ़ जाती हैं.
स्ट्रोक किसी भी व्यक्ति को अचानक से नहीं आता है क्यों कि स्ट्रोक आने से कुछ दिनों पहले आपके शरीर में कुछ संकेत दिखने लगते हैं जिसे समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर लेते हैं तो आप उस व्यक्ति की जान बचा सकते हैं तो आइए, जानते हैं ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।
स्ट्रोक आने से 7 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण
हाथ-पैर में कमजोरी: Early Signs Of A Stroke
Stroke जब आना होता हैं तो करीब एक हफ्ते पहले ही अचानक व्यक्ति के हाथ-पैर में कमजोरी साथ ही सुन्नता महसूस होने लगती है, व्यक्ति को हाथ को ऊपर उठाने या नीचे करने में भी समस्या होती हैं अगर आपको भी कभी इस तरह के लक्षण नजर आता है तो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
बोलने में कठिनाई होना
स्ट्रोक आने से 7 दिन पहले दूसरा सबसे बड़ा संकेत है कि आप को बोलने में दिक्कत महसूस होने लगती हैं वे किसी भी वर्ड को कई बार सही नही बोलते हैं और साथ ही आपको कई बार सोचने और समझने में भी कठिनाई होगी।
- ये भी पढ़ें:मेमोरी लॉस, तनाव और कन्फ्यूजन से बचना चाहते हैं तो अपनाएं, ये 8 Brain Boosting Expert Tips
बैलेंस बिगड़ना
स्ट्रोक आने से सात दिन पहले का तीसरा सबसे लक्षण है कि आपके शरीर का बैलेंस अचानक हिलने डुलने लगता हैं फिर आपकों चलने-फिरने में दिक्कत हो सकती है या आप कई गिर भी सकते है। ऐसे लक्षण को नजरंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टर से मिलें।
धुंधला दिखाई देना
स्ट्रोक आने से पहले आपकों कई बार चलते फिरते सामने का हर चीज़ अचानक कम या धुंधला दिखाई देने लगता है और यह समस्या दोनों आंखों में हो सकती है. कई बार तो आपको डबल विजन दृष्टि में कमी महसूस होने लगती है, तो यह ब्रेन स्ट्रोक का संकेत हो सकता है।
चक्कर आना
Stroke आने से पहले आपकों अचानक बार-बार चक्कर आने की समस्या हो सकती है और आप शारिरिक रूप से फिट है उसके बावजूद बिना किसी स्पष्ट कारण से बार-बार चक्कर आ रहा हैं, तो आपको जल्द किसी डॉक्टर से मिलना चाहिए।
- और भी पढ़ें:Foot Exercises For Spinal Injury: रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद, पैर के 5 महत्वपूर्ण होम व्यायाम
- Most Common Disease in Men: पुरुषों को रहता है इन 5 बीमारियों का खतरा! लक्षण दिखते ही भागें डॉक्टर के पास
- Brain Fog Or Mind: क्या आपको भी भुलने की आदत है जानें आप किस बीमारी के हैं शिकार: उसके लक्षण तथा उपचार
- मिडिल क्लास लोगो के बजट में Toyota Mini Fortuner मार्केट में उतरने जा रही है एक नया मिनी Land Cruiser FJ
- Mustard Oil For Breast Massage: सरसों के तेल से करें स्तनों की मालिश, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे - October 13, 2025
- Male Menopause: महिलाओं के साथ पुरुषों में भी होता है ‘मेनोपॉज’: एंड्रोपॉज से डरने की नहीं, समझने की है जरूरत - October 13, 2025
- Child Refusing Breastfeeding : बच्चा स्तनपान से इनकार करता है, इस स्थिति से कैसे निपटें – Expert Advice - October 7, 2025