स्ट्रोक आने से 7 दिन पहले शरीर में दिखते ये 5 संकेत, इसे भूलकर भी न करें इग्नोर

Early Signs Of A Stroke: आपकी उम्र कोइ भी हों, लेकीन जब ब्रेन स्ट्रोक आने वाला होता हैं तो 7 दिन पहले ही शरीर में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं, तो आइए, हम उन लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं –

Early Signs Of A Stroke in Hindi : स्ट्रोक को हम ब्रेन अटैक भी कहते है और जब ब्रेन अटैक होता है, तो दिमाग में पर्याप्त मात्रा में ब्लड सप्लाई रुक जाती हैं या फिर रक्त वाहिका फट जाती है जिस वजह से मस्तिष्क में पर्याप्त ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते हैं, और आपका मस्तिष्क काम करना बंद कर देता है जिसके बाद में मरीज को सही टाइम पर जल्द इलाज नहीं मिलता है, तो उसकी मृत्यु हो सकती है या फिर उसे विकलांग होने का चांस बढ़ जाती हैं.

स्ट्रोक आने से 7 दिन पहले शरीर में दिखते ये 5 संकेत, इसे भूलकर भी न करें इग्नोर: Early Signs Of A Stroke
Early Signs Of A Stroke

स्ट्रोक किसी भी व्यक्ति को अचानक से नहीं आता है क्यों कि स्ट्रोक आने से कुछ दिनों पहले आपके शरीर में कुछ संकेत दिखने लगते हैं जिसे समय रहते इन लक्षणों की पहचान कर लेते हैं तो आप उस व्यक्ति की जान बचा सकते हैं तो आइए, जानते हैं ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।

स्ट्रोक आने से 7 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण

हाथ-पैर में कमजोरी: Early Signs Of A Stroke

स्ट्रोक जब आना होता हैं तो करीब एक हफ्ते पहले ही अचानक व्यक्ति के हाथ-पैर में कमजोरी साथ ही सुन्नता महसूस होने लगती है, व्यक्ति को हाथ को ऊपर उठाने या नीचे करने में भी समस्या होती हैं अगर आपको भी कभी इस तरह के लक्षण नजर आता है तो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

बोलने में कठिनाई होना

स्ट्रोक आने से 7 दिन पहले दूसरा सबसे बड़ा संकेत है कि आप को बोलने में दिक्कत महसूस होने लगती हैं वे किसी भी वर्ड को कई बार सही नही बोलते हैं और साथ ही आपको कई बार  सोचने और समझने में भी कठिनाई होगी।

बैलेंस बिगड़ना

स्ट्रोक आने से सात दिन पहले का तीसरा सबसे लक्षण है कि आपके शरीर का बैलेंस अचानक हिलने डुलने लगता हैं फिर आपकों चलने-फिरने में दिक्कत हो सकती है या आप कई गिर भी सकते है। ऐसे लक्षण को नजरंदाज ना करें और तुरंत डॉक्टर से मिलें।

धुंधला दिखाई देना

स्ट्रोक आने से पहले आपकों कई बार चलते फिरते सामने का हर चीज़ अचानक कम या धुंधला दिखाई देने लगता है और यह समस्या दोनों आंखों में हो सकती है. कई बार तो आपको डबल विजन दृष्टि में कमी महसूस होने लगती है, तो यह ब्रेन स्ट्रोक का संकेत हो सकता है।

चक्कर आना

स्ट्रोक आने से पहले आपकों अचानक बार-बार चक्कर आने की समस्या हो सकती है और आप शारिरिक रूप से फिट है उसके बावजूद बिना किसी स्पष्ट कारण से बार-बार चक्कर आ रहा हैं, तो आपको जल्द किसी डॉक्टर से मिलना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top