Donkey Milk Business Idea: मौजूदा समय में हर व्यक्ति अपने परिवार के सुखी और समृद्ध जीवन के लिए मोटी कमाई करना चाहता है, कुछ लोगों को नौकरी पसंद है तो तो कुछ लोगों को खुद का कोई भी बिजनेस करना अच्छा लगता है लेकिन बंपर कमाई सब कोई चाहते हैं ठीक वैसे ही गुजरात एक व्यक्ति ने गधे पालने का काम किया। और अब यह व्यक्ति गधी के दूध से मोटी कमाई कर रहा है।
Donkey Milk Business Idea
Donkey Milk Business Idea in hindi
ज्यादातर दूध से पैसा कमाने के लिए गाय, भैंस बकरियां या फिर ऊंट पालते हैं इन दूध का रिटेल या थोक में 50 से 80 रुपये किलो तक बिक जाता है, हालाकि आपको यह सुनकरआश्चर्य होगा कि Donkey Milk बाजार में 7,000 रुपये किलो तक बिकता है. जी हां, यह वाकई सच है.
दरअसल, मार्केट में गधी का दूध का इस्तेमाल हम कई तरह के Beauty Product को बनाने में किया जाता है यहां तक कि गधी के दूध में कई ऐसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदे मंद होते हैं और यहीं कारण है कि गुजरात के इस शख्स ने बड़ी संख्या में मादा गधों को पाला और फिर उसका दूध बेचने का काम शुरू किया।
आपको बता दें कि गधी बहुत ही कम दूध देती है साथ में donkey के दूध में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। यह एंटी एजिंग में भी काम आता है यहां तक कि गधी का दूध अन्य दूध के तुलना में लंबे समय तक सुरक्षित रहता है।
गुजरात का इस व्यक्ति ने गधी दूध से हो गया मालामाल
धीरेन ने बताया कि शुरु मे वह गुजरात के पाटन शहर में नौकरी के लिए बहुत कोशिश किया। लेकिन मनचाही नौकरी उसे नहीं मिली। जिसके बाद रोजी रोटी के लिए धीरेन ने खुद का एक बिजनेस का प्लान किया। और कई जगहों से पता करने के बाद उसे गधी के दूध का बिजनेस आइडिया मिला। फ़िर उसने अपने गांव में एक डंकी फर्म खोला। उसने बताया कि शुरुआती दौर में उसके पास 20 गधे थे।
जो धीरे धीरे बढ़कर अब 52 हो गई है। इस में भी गधी की संख्या ज्यादा है, इन गधों की दूध की मांग देश में सबसे ज्यादा दक्षिण भारत में ही है और धीरेन कर्नाटक तथा केरल में ही सबसे ज्यादा गधी दूध की सप्लाई करते हैं आपको बता दें कि धीरेन का ग्राहक कोई आम आदमी नही बल्कि बड़े बड़े कॉस्मेटिक कंपनियां हैं, जो ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में इन गधी के दूध का इस्तेमाल करते हैं।
गधी के दूध से कमाई:Donkey Milk Business Idea
गधी का दूध, गाय, बकरी और भैंस के दूध से काफ़ी ज्यादा मंहगा होता है आपको बता दें कि गधी के एक लीटर दूध की कीमत मार्केट में 5,000 रुपये से 7000 रुपये प्रति लीटर तक है यहां तक कि गधी का दूध सिर्फ स्किन के लिए ही नही, बल्कि हमारे सेहत और शरीर के लिए भी फायदेमंद हैं. गधी के दूध में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके ब्लड शुगर, ब्लड सर्कुलेशन जैसी समस्यों से निपटने के लिए फायदेमंद है।Donkey Milk Business Idea
- और आगे पढ़ें:Bihar Gay Palan Yojna 2024 से 75% सब्सिडी का लाभ उठाने का मौका, अभी आवेदन करें
- Skoda Slavia और Kushaq के नए एडिशन हुए लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत 14.05 लाख रुपये से शुरू
- Hyundai की बिक्री में SUV सेगमेंट का योगदान 66.8 फीसदी, August 2024 में कितना यूनिट्स की बिक्री जानें
- Tips To stop Breastfeeding Baby : बच्चे को मां का दूध कैसे छुड़ाएं, जानें सरल घरेलू नुस्खे