चीन के स्टार्टअप DeepSeek ने अपने लेटेस्ट AI मॉडल्स के साथ टेक्नोलॉजी जगत में हलचल मचा दी है। कंपनी का दावा है कि उनके मॉडल्स, कम लागत में तैयार होने के बावजूद, अमेरिका के किसी भी अग्रणी AI मॉडल के बराबर या उनसे बेहतर हैं।
दीपशिक्क ने बताया कि उनके DeepSeek-V3 मॉडल की ट्रेनिंग के लिए Nvidia H800 चिप्स और 6 मिलियन डॉलर से कम का कंप्यूटिंग पावर इस्तेमाल किया गया।
ऐप स्टोर पर टॉप रेटेड ऐप बना दीपशिक्क का AI Assistant
DeepSeek-V3 से पावर्ड AI Assistant ने चैटGPT को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका में ऐपल ऐप स्टोर का टॉप रेटेड फ्री ऐप्लिकेशन बनकर तहलका मचा दिया है। इसकी सफलता ने अमेरिकी टेक कंपनियों द्वारा AI में किए गए अरबों डॉलर के निवेश पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके चलते Nvidia जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों पर भी असर पड़ा है।
चीन की टेक कंपनियों के बीच AI मॉडल्स की होड़
2022 में OpenAI के ChatGPT ने चीन की टेक्नोलॉजी कंपनियों के बीच हलचल पैदा कर दी थी। इसके बाद Baidu जैसे बड़े सर्च इंजन ने ChatGPT के मुकाबले बॉट लॉन्च किया, लेकिन वह अमेरिका के AI मॉडल्स के सामने कमजोर साबित हुआ। अब दीपशिक्क के मॉडल्स की गुणवत्ता और लागत-प्रभावशीलता ने इस स्थिति को बदल दिया है।
- ये भी पढ़ें:क्यों ट्रेंड में है DeepSeek AI? Google Gemini और ChatGPT भी रह गए पीछे, सिलिकॉन वैली में मची हलचल
OpenAI और Meta के मॉडल्स के बराबर DeepSeek के AI
DeepSeek के दो मॉडल्स, DeepSeek-V3 और DeepSeek-R1, जिन्हें सिलिकॉन वैली के इंजीनियर्स और अमेरिकी टेक एक्सपर्ट्स ने सराहा है, OpenAI और Meta के एडवांस मॉडल्स के बराबर माने जा रहे हैं। दीपशिक्क का दावा है कि उनका R1 मॉडल, OpenAI के o1 मॉडल की तुलना में 20 से 50 गुना सस्ता है।
स्केल AI के CEO ने उठाए सवाल
DeepSeek की इस सफलता के बीच, स्केल AI के CEO, एलेक्जेंडर वैंग ने दावा किया कि दीपशिक्क के पास 50,000 Nvidia H100 चिप्स हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह सच हुआ, तो यह वाशिंगटन के एक्सपोर्ट कंट्रोल नियमों का उल्लंघन होगा। हालांकि, इस पर DeepSeek की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
- और पढ़ें पासवर्ड भूल गए? चिंता मत करो—घर बैठे ऐसे अनलॉक होगा आपका Android/iPhone
- ₹20,000 से कम में ये हैं 2025 के सबसे तगड़े गेमिंग फोन – बैटरी, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस सब झक्कास
- Amla सबके लिए फायदेमंद नहीं! ये 5 लोग आंवला खाने से बचें, वरना बढ़ सकती हैं एलर्जी, एसिडिटी और किडनी की समस्या
- सर्दियों में कौन-सा इलेक्ट्रिक वॉटर गीजर बेस्ट है? जानें सही साइज, कीमत और पावर सेविंग सीक्रेट्स!
- YouTube Silver Button कैसे और कब मिलता है,10 हजार व्यूज पर कितनी होती है कमाई? - January 8, 2026
- Third Party Apps क्या होती हैं? फायदे, नुकसान और इस्तेमाल से पहले जानने वाली जरूरी बातें - January 8, 2026
- Instagram Reels से पैसे कैसे मिलते हैं? 10K Views पर कितनी होती है कमाई – जानकर चौंक जाएंगे - January 8, 2026