CSK Team की पूरी तरह तैयार, अश्विन और नटराजन को 8 और 10 करोड़ में खरीदा; जानें अन्य और किस खिलाड़ी को लिया

IPL 2025 Latest News: आगामी आईपीएल 2025 सीजन की तैयारी जोरों पर है, और इसके मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Team) ने अपनी टीम का खाका तैयार कर लिया है।

CSK Team की पूरी तरह तैयार, अश्विन और नटराजन को 8 और 10 करोड़ में खरीदा; जानें अन्य और किस खिलाड़ी को लिया
Image Credit by AI

फ्रेंचाइज़ी ने पहले ही अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था और अब ‘द अल्टीमेट ऑक्शन’ के दौरान टीम में नए और प्रभावशाली नाम जोड़े हैं।

CSK Team ने रिटेन किए पुराने खिलाड़ी

IPL 2025 CSK Team Players List:  आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी के नेतृत्व में सीएसके ने अपने पांच भरोसेमंद खिलाड़ियों को रिटेन किया। ये खिलाड़ी हैं:

एमएस धोनी

रवींद्र जडेजा

ऋतुराज गायकवाड़

मथीशा पाथिराना

शिवम दुबे

इन पांच खिलाड़ियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 65 करोड़ रुपये खर्च किए।

‘द अल्टीमेट ऑक्शन’ की खास झलक

ऑक्शन इवेंट ‘द अल्टीमेट ऑक्शन’ में टीम को और मजबूत करने के लिए कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया। सबसे खास बात यह रही कि सीएसके ने डेवोन कॉनवे को राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए दोबारा अपनी टीम में जगह दी। इसके अलावा, सीएसके ने ऑक्शन में कुल 12 खिलाड़ियों को खरीदा और 7 खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर रखा।

सबसे महंगे खिलाड़ी:

टीम ने ऑक्शन में टी. नटराजन को 10 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा। यह सीएसके की अब तक की सबसे बड़ी बोली थी।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

रिटेन किए गए खिलाड़ियों के साथ-साथ ‘द अल्टीमेट ऑक्शन’ के बाद CSK Team की टीम इस प्रकार दिखती है:

मुख्य खिलाड़ी:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान)

डेवोन कॉनवे

राहुल त्रिपाठी

शिवम दुबे

एडन मारक्रम

रवींद्र जडेजा

एमएस धोनी (विकेटकीपर)

सैम कर्रन

रविचंद्रन अश्विन

राहुल चाहर

मथीशा पाथिराना

टी नटराजन

बैकअप खिलाड़ी:

रोमारियो शेफर्ड

शेरफान रदरफोर्ड

विलियम ओ’रूर्के

यश ठाकुर

राजवर्धन हंगरगेकर

अथर्व तावड़े

सुयश प्रभुदेसाई

पर्स में बची हुई राशि और रणनीति

आईपीएल 2025 में हर टीम को कम से कम 18 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार करना होता है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 65 करोड़ रुपये रिटेन खिलाड़ियों पर और बाकी खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च कर दिए हैं। अब उनके पास बचे हुए पर्स में 55 करोड़ रुपये थे, जिसका उपयोग टीम निर्माण के लिए किया गया।

कप्तानी की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में

एमएस धोनी अब खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में कप्तानी की जिम्मेदारी युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। गायकवाड़ ने पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।

फैंस में उत्साह

आईपीएल 2025 के इस नए स्क्वाड को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है। नए और पुराने चेहरों के साथ CSK Team का यह संयोजन बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। फ्रेंचाइज़ी की नजर एक और खिताब जीतने पर है, और यह देखना रोमांचक होगा कि यह टीम मैदान पर कैसी प्रदर्शन करती है।

Shah Shivangi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे