Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter: इसी हपते बजाज चेतक के अपने एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. चेतक ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार अलग अलग कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में लांच किया है।
बजाज चेतक का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj Chetak Blue 3202 in hindi: बजाज ऑटो कंपनी ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक और नए वेरिएंट को मार्केट में उतारा है. आपको बता दें कि बजाज चेतक इस नया EV वेरिएंट का नाम ब्लू 3202 है जो कि काफी शानदार लुक दे रहा है इस स्कूटर में खास बात ये है कि पिछले वेरिएंट की तुलना में यह थोड़ा सस्ता है साथ ही इसका रेंज भी उससे ज्यादा है. कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक सिंगल चार्जिंग में करीब 137 किलोमीटर की रेंज देगा ।
क्या है Bajaj Chetak Blue 3202 की कीमत?
बजाज ऑटो कंपनी ने चेतक ब्लू 3202 वेरिएंट के साथ जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश किया है. उसका एक्स-शोरूम प्राइस आपको 1.15 लाख रुपए है. चेतक ब्लू 3202 की प्राइस इसके Urbane वेरिएंट से लगभग 8 हजार रुपये कम है. जबकि इस ब्लू 3202 प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 1.48 लाख रुपये है.
बजाज के इस स्कूटर में आपको अन्य स्कूटर की तरह ही एक अलग कीमत के साथ TecPac भी दिया जाएगा। जिससे और ज्यादा फीचर्स मिल जाते हैं.
- ये भी पढ़ें:Toyota ने लॉन्च किया 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और भौकाली लुक वाली दमदार Toyota Innova Crysta Car, जानिए कीमत
चेतक के नए वेरिएंट को मिले क्या फीचर्स?
Bajaj Chetak Blue 3202 में हॉर्सशू के आकार का एलईडी DRL और आडेंटिकल स्पोर्टिंग एलईडी हेडलैम्प भी हैं.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं.
इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक USB चार्जिंग पोर्ट के साथ अन्य कई फीचर्स को शामिल किया गया है.
इस स्कूटर की रेंज बढ़ाने के लिए स्पोर्ट और Crawl मोड्स दिए गए हैं।
इसे Eco मोड में भी जोड़ा गया है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू
बजाज ऑटो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बुकिंग भी लेना शुरू कर दिया है. जिसके लिए 2000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसे बुक किया जा सकता है. ये स्कूटर ब्रूकलेन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मैटेलिक और मैटे कोर्स ग्रे कलर जैसे कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है.
- ये भी पढ़ें:Lock Knees After Spinal Injuries: रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद घुटने लॉक करने के लिए 7 महत्वपूर्ण होम एक्सरसाइज
- जेंडर चेंज करा लड़की बनी Anjali Ameer को भी नहीं छोड़ा, सूरज वेंजरामूदु ने कही थी ऐसी गंदी बात
- Iqoo Z9s Pro 5g, Iqoo Z9s 5g लॉन्च हुए दो धाकड़ 5G Phone, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स: चेक करें प्राइस और अन्य चीज़