Anil Ambani New Project: अन‍िल अंबानी को म‍िली बड़ी कामयाबी, अब पलटेगी क‍िस्‍मत! हाथ आया 930 मेगावाट का ठेका

Anil Ambani New Project: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस न्यू सनटेक प्राइवेट लिमिटेड को 930 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट और 1,860 मेगावाट-घंटा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम विकसित करने का ठेका मिला है।

Anil Ambani New Project: अन‍िल अंबानी को म‍िली बड़ी कामयाबी, अब पलटेगी क‍िस्‍मत! हाथ आया 930 मेगावाट का ठेका
रिलायंस पावर की सफलता

यह प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) की नीलामी में हासिल किया गया, जो 9 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी। रिलायंस न्यू सनटेक ने 3.53 रुपये प्रति यूनिट की दर से सफल बोली लगाई।

देश का सबसे बड़ा सोलर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट Anil Ambani

यह प्रोजेक्ट भारत में सोलर और बैटरी स्टोरेज सिस्टम का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। कंपनी ने SECI की 17वीं नीलामी में हिस्सा लेकर यह ठेका जीता। इस प्रोजेक्ट के तहत, रिलायंस न्यू सनटेक को 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट-घंटा की न्यूनतम बैटरी स्टोरेज क्षमता भी स्थापित करनी होगी। हालांकि, प्रोजेक्ट के लिए SECI से अलॉटमेंट लेटर अभी प्राप्त नहीं हुआ है।

25 साल का बिजली खरीद समझौता (PPA)

SECI अगले 25 सालों तक रिलायंस न्यू सनटेक से बिजली खरीदेगी और इसे देश की वितरण कंपनियों को बेचेगी। कुल 2,000 मेगावाट क्षमता वाली ISTS से जुड़ी इस नीलामी में रिलायंस न्यू सनटेक को सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिला।

रिलायंस पावर की भूमिका और अनुभव

रिलायंस न्यू सनटेक इस प्रोजेक्ट को Build, Own, Operate (BOO) मॉडल पर विकसित करेगी। कंपनी की स्थापित क्षमता 5,300 मेगावाट है, जिसमें मध्य प्रदेश में 3,960 मेगावाट की सासन वृहद बिजली परियोजना भी शामिल है। SECI भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए नोडल एजेंसी है।

शेयर मार्केट में हलचल

Reliance Power Share Price: इस खबर के बाद रिलायंस पावर के शेयर में हलचल की उम्मीद है। बुधवार को कंपनी का शेयर 1% से अधिक गिरकर 44.04 रुपये पर बंद हुआ। शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 54.25 रुपये और न्यूनतम स्तर 19.37 रुपये रहा है। इस साल रिलायंस पावर ने करीब 90% का रिटर्न दिया है।

यह डील रिलायंस पावर के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है।

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे