यूरोपियन फॉर व्हीलर निर्माता कंपनी Skoda की ओर से इंडियन ऑटो मार्केट में Skoda Slavia के साथ ही Kushaq के नए एडिशन को भी अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
Slavia ऑटो कम्पनी के Monte Carlo के साथ एक Sportline एडिशन को भी लॉन्च कर दिया गया है। वहीं Kushaq मॉडल को भी Sportline एडिशन के साथ में उतारा गया है। इन दोनों में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं और यह मार्केट में किस कीमत पर खरीदा (Skoda Slavia New Editions Launched) जा सकता है तो आइए हम विस्तार से जानते हैं।
ऑटो डेस्क, News: चेक रिपब्लिकन की फॉर व्हीलर निर्माता कंपनी Skoda की ओर से इंडियन ऑटो मार्केट में मिड साइज के सेडान कार को Slavia के Monte Carlo तथा Sportline के एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है। जबकि Kushaq के Sortline एडिशन को भी मार्केट में अब उतारा गया है। इन दोनो मॉडल के नए कार में किस तरह के एडवांस फीचर्स मिलते हैं। दोनों के लॉन्च हुए नए एडिशंंस को किस कीमत पर मार्केट से हम खरीद सकता है। तो आइए जानते हैं इस खबर में बारे में
Skoda Slavia Monte Carlo खासियत
Skoda Slavia Monte Carlo को कई विजुअल अपडेट हासिल हैं।
कार के एक्सटीरियर में, एक्सक्लूसिव टॉर्नेडो रेड और कैंडी व्हाइट कलर ऑप्शंस है।
Skoda Slavia के इस मॉडल में, बूट लिप स्पॉइलर
ब्लैक बैज
डोर हैंडल पर ब्लैक एक्सेंट
ब्लैक आउट डोर मिरर
रियर डिफ्यूजर
फेंडर पर बैज के डिजाइन
15 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील्स
ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल
R17 डुअल-टोन एलॉय व्हील्स
इंजन पावर
Slavia Monte Carlo मे 1.5L TSI पेट्रोल इंजन हैं
सात स्पीड DSG ट्रांसमिशन
1.0L TSI के साथ छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
इस में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है।
इंजन इसका 148 bhp का पावर तथा 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इंजन नए RDE मानदंडों का पालन के साथ आया है
E20 ईंधन के साथ भी कंपैटिबल है।
- ये भी पढ़ें:Toyota ने लॉन्च किया 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और भौकाली लुक वाली दमदार Toyota Innova Crysta Car, जानिए कीमत
Skoda Slavia को मिले दो नए एडिशन
स्कोडा कम्पनी की ओर से स्लाविया के मोंटे कार्लो तथा स्पोर्टलाइन (Monte Carlo and Sportline Edition) मॉडल एडिशन को अब इंडियन ऑटो मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। जिसके पहले कंपनी की ओर से केवल सामान्य स्लाविया को ही ऑफर किया जाता है। Monte Carlo के इस एडिशन में कंपनी ने खासकर ब्लैक कलर का ही इस्तेमाल किया गया है। और सेडान कार के कार प्रेमियों और उनके नाम को भी ब्लैक थीम पर ही रखा गया है।
स्कोडा स्लाविया के नए मॉडल्स की कीमत
स्कोडा स्लाविया स्पोर्टलाइन के 1.0-MT वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 14.05 लाख रुपये है. जबकि इसके 1.0-AT वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 15.15 लाख रुपये है तथा इसके 1.5-DSG की एक्स-शोरूम प्राइस 16.75 लाख रुपये है.
- और आगे देखें:Hyundai की बिक्री में SUV सेगमेंट का योगदान 66.8 फीसदी, August 2024 में कितना यूनिट्स की बिक्री जानें
- टाटा मोटर्स ने Tata Curvv ICE को कर दिया लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ इतनी है शो रूम कीमत
- Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter: 8000 रुपये सस्ता और रेंज भी ज्यादा… Bajaj लेकर आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
- Lock Knees After Spinal Injuries: रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद घुटने लॉक करने के लिए 7 महत्वपूर्ण होम एक्सरसाइज