Navratri Sabudana Vada Recipe: नवरात्रि का पावन समय आते ही घर-घर में सात्विक व्यंजन बनने लगते हैं। इस दौरान ज्यादातर लोग प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते और व्रत-फ्रेंडली स्नैक्स को प्राथमिकता देते हैं।
उन्हीं में से एक सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा डिश है साबूदाना वड़ा। साबूदाना और मूंगफली से तैयार यह कुरकुरा स्नैक हर किसी की पसंद बन जाता है।
Sabudana Vada Recipe Kaise Banaye: अगर आप भी इस नवरात्रि व्रत रखने वाले हैं, तो शेफ संजीव कपूर द्वारा शेयर की गई यह खास साबूदाना वड़ा रेसिपी ज़रूर ट्राय करें।
Navratri Sabudana Vada Recipe बनने की सामग्री
चटनी के लिए
½ कप ताज़ा नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
½ कप हरा धनिया
1 हरी मिर्च
½ छोटा चम्मच जीरा
2 बड़े चम्मच भूनी हुई मूंगफली
स्वादानुसार नमक
मीठा दही बनाने के लिए
½ कप ठंडा दही
1½ बड़े चम्मच पिसी चीनी
एक चुटकी नमक
- संबंधित खबरें Navratri Diet Plan: इस तरह नवरात्रि में रखें व्रत रहेंगे एनर्जी से भरपूर, छू भी नहीं पाएगी थकान, Dietician से जानें सही तरीका
- Shardiya Navratri 2025: 9 या 10.. दिन की होगी शारदीय नवरात्र? जाने माता का आगमन और प्रस्थान सब कुछ!
- Shardiya Navratri 2025 Date: कब है नवरात्रि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, माता का वाहन और नौ रंगों का महत्व
- Navratri Akhand Jyoti : नवरात्रि में कब जलाई जाती है अखंड ज्योति? 9 दिनों के अंदर बुझ जाए दीया तो क्या करें, जानें जरूरी नियम, महत्व
वड़ा बनाने के लिए
1½ कप भिगोया हुआ साबूदाना
3 मध्यम आकार के आलू (उबले और मैश किए हुए)
2 छोटे चम्मच अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
स्वादानुसार नमक
1 छोटा चम्मच जीरा
¾ कप भूनी और दरदरी पिसी हुई मूंगफली
½ नींबू का रस
तेल (हाथ चिकना करने और तलने के लिए)
View this post on Instagram
Sabudana Vada Recipe बनाने की विधि
1. चटनी तैयार करें
मिक्सर जार में नारियल, धनिया, हरी मिर्च, जीरा, मूंगफली, नमक और थोड़ा पानी डालकर बारीक पेस्ट बना लें।
2. मीठा दही बनाएं
एक बाउल में दही लें और उसमें चीनी व नमक डालकर अच्छे से फेंट लें।
3. वड़ा का मिश्रण तैयार करें
एक बड़े बर्तन में भिगोया हुआ साबूदाना डालें। इसमें आलू, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, नमक, जीरा, पिसी मूंगफली और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
4. वड़े बनाएं और तलें
हथेली पर थोड़ा तेल लगाकर मिश्रण के वड़े तैयार करें।
कढ़ाही में तेल गर्म करें और वड़ों को धीमी आंच पर सुनहरा व कुरकुरा होने तक तल लें।
5. सर्व करें
गर्मागरम साबूदाना वड़े को नारियल-धनिया की चटनी और मीठे दही के साथ परोसें।
यह स्नैक नवरात्रि व्रत के दिनों में खाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है — स्वादिष्ट, कुरकुरा और पेट भरने वाला।
- और पढ़ें Relationship: रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी हैं छोटे-छोटे ;सफेद झूठ पार्टनर के साथ स्ट्रांग होती है बॉन्डिंग
- Divya Prabha MMS Leaked: दिव्या प्रभा ने MMS लीक वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, मुझे शोहरत के लिए कपड़े उतारने की जरूरत नहीं
- दुनिया में क्यों ट्रेंड हो रहा ;Solo Polyamory, एक दो नहीं बल्कि कई से Love चक्कर, उसके बाद भी रहते हैं फ्री
- Samsung Galaxy S24 Ultra अब तक की सबसे कम कीमत पर, पाएं 63 हजार रुपये का डिस्काउंट
- Child Refusing Breastfeeding : बच्चा स्तनपान से इनकार करता है, इस स्थिति से कैसे निपटें – Expert Advice - October 7, 2025
- Yoga Tips For PCOD:पीसीओडी और पीरियड्स की समस्याओं को कम करने के लिए 5 प्रभावी योगासन, दूर होगी पीरियड्स के समस्या - October 7, 2025
- Online Dating Tips for Youth : ऑनलाइन डेटिंग बन सकती है जानलेवा, मिलने से पहले इन 6 बातों का जरुर रखें खयाल - October 7, 2025