Social Media Influencers को हर महीने 8 लाख रुपये देगी योगी सरकार, जानें कैसे मिलेगा ये पैसा

उतर प्रदेश की योगी सरकार ने देश भर के Social Media Influencers को एक बड़ी तोहफा दी है. योगी सरकार यू ट्यूब, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चलाने वाले Social Media Influencers

को उनके कुल सब्सक्राइबर्स या फिर फॉलोअर्स के हिसाब से हर महीने 8 लाख रुपये तक देगी. आपको बता दें कि योगी कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया नीति 2024 को मंजूरी भी दे दी गई है.

योगी सरकार ने आपने राज्य में उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया नीति-2024 लागू करने जा रही हैं. 27 अगस्त को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई है.

सरकार आपने राज्य के जनकल्याण से जुड़ी हुई नीतियों और कार्यक्रमों को प्रदेष के आम लोगों तक पहुंचाने वाले उन सभी डिजिटल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को विज्ञापन के तौर पर 1 लाख से लेकर 8 लाख रुपये तक भुगतान करेगी.

Social Media Influencers को हर महीने 8 लाख रुपये देगी योगी सरकार, जानें कैसे मिलेगा ये पैसा

नई सोशल मीडिया नीति 2024 उत्तरप्रदेश राज्य के भीतर और राज्य के बाहर से संचालित होने वाले उन सभी डिजिटल मीडिया हैंडल, पेज, चैनल, अकाउंट होल्डर, डिजिटल मीडिया Social Media Influencers तथा कंटेंट राइटर के लिए है.

जो सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं को तथा सूचना और कल्याणकारी योजनाओं के सभी लाभ को डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी। फ़िर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञापन सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से जोड़ा जाएगा.

कौन Social Media Influencers ले सकते हैं इस योजना का लाभ

दो साल से आपका चैनल या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अस्तित्व में हो।

विज्ञापन के लिए तभी योग्य माने होंगे जब आपका चैनल/प्लेटफॉर्म पर दस्तावेज अपडेटेड हो.

आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नही होना चाहिए. यह शपथ पत्र आपको देना होगा.

विज्ञापन के लिए रजिस्टर्ड होने से पहले आपको अपने छह महीने की डिजिटल मीडिया ऐनालिटिक्स रिपोर्ट देनी होगी.

खुद के पास वीडियो,पोस्ट या कंटेन्ट से जुड़ी ख़बरें आदि बनाने के लिए खुद के सभी उपकरण होने चाहिए.

पहले आप सरकार के सकारात्मक कामों को आम जनता तक पहुंचाएं, फ़िर सरकार आपके खाते में हर महीने पैसा पहुंचाएगी.

हर महीने 8 लाख रुपये देगी योगी सरकार

राज्य सरकार यू ट्यूब,फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चलाने वाले सभी Social Media Influencers को उनके सब्सक्राइबर्स या फॉलोअर्स के आधार पर ही पहर माह 8 लाख रुपये के आसपास भुगतान करेगी. जिसके लिए सरकार ने चार अलग – अलग श्रेणियां बांटी हैं.

एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए अधिकतम राशि 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख तथा 2 लाख की महीना निर्धारित की गई है. जबकि यूट्यूब पर वीडियो, शॉर्ट्स, पॉडकास्ट वालो के लिए अधिकतम भुगतान राशि सीमा  8 लाख, 7 लाख, 6 लाख और 4 लाख प्रति माह तय की गई है.

फेसबुक के चार केटेगरी

कैटेगरी A

10 लाख सब्सक्राइबर्स/फॉलोअर्स

10 न्यूनतम वीडियो या फिर 20 पोस्ट

कैटेगरी B

5 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

8 वीडियो या 16 पोस्ट

कैटेगरी C

2 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

6 वीडियो या 12 पोस्ट

कैटेगरी D

1लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

5 वीडियो या 10 पोस्ट

एक्स X के लिए भी चार केटेगरी

कैटेगरी A

5 लाख सब्सक्राइबर्स/फॉलोअर्स

15 न्यूनतम वीडियो या 30 पोस्ट

कैटेगरी B

3 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

12 वीडियो या 30 पोस्ट

कैटेगरी C

2 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

10 वीडियो या 20 पोस्ट

कैटेगरी D

1 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

10 वीडियो या 15 पोस्ट

इंस्टाग्राम (छह महीने में )

कैटेगरी A

5लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

5 वीडियो या 30 पोस्ट

केटेगरी B

3 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

12 वीडियो या 30 पोस्ट

कैटेगरी C

2लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

10 वीडियो या 20 पोस्ट

कैटेगरी D

1 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

8 वीडियो या 15 पोस्ट

यू ट्यूब (छह महीने में )

कैटेगरी A

10 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

12 वीडियो

कैटेगरी B

5 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

10 वीडियो

कैटेगरी C

2 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

10 वीडियो

कैटेगरी D

1 लाख सब्सक्राइबर्स /फॉलोअर्स

8 वीडियो

उत्तर प्रदेश सरकार के इस डिजिटल मीडिया नीति-2024 के तहत अगर कोई भी Social Media Influencers अभद्र टिप्पणी करता है तो उसे आजीवन कारावास की सजा हों सकती है, राज्य सरकार के बयान के अनुसार, डिजिटल मीडिया नीति में ऐसा कोई भी प्रस्ताव स्वीकृत नहीं किया गया है.

जिसमे पोस्ट वीडियो /कंटेंट आपत्ति जनक हो और अगर ऐसा होता है तो उनके उपर कानून के अनुसार ही कार्रवाई होगी.

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top