अगर आप भी हर महीने राशन लेते हैं लेकिन ई-केवाईसी अभी तक आपने डीलर के पास जाकर नहीं करवाया है तो अगले महीने से आपके परिवार के नाम Ration card से कट सकता है और शुरु में तो तीन महीने के लिए खाद्यान्न वितरण से नाम निलंबित हो जाएगा।
जैसा कि आप लोग जानते हैं केंद्र सरकार देश भर के गरीब परिवारों के लिए हर महीने मुफ्त राशन देने का एक योजना चला रही हैं लेकिन उसमे अब बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड और यूनिटों जुड़ गए हैं जिन्हे निरस्त करने के लिए, सरकार लाभार्थियों की ई-केवाईसी करा लेने के लिए बोल रही है हालाकि इस के बावजूद हजारों लोग अभी तक ई-केवाईसी नहीं करा रहे हैं उनका नाम अब राशन कार्ड से कट सकता है और तीन महीने तक खाद्यान्न नहीं मिलेगा।
ई-केवाईसी नहीं कराई तो Ration card से कट जाएगा नाम
भारत सरकार फर्जी Ration card को निरस्त कराने के लिए सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करा रही है जिसके लिए सरकार कई महीनों से अभियान भी चला रही रहा है। लेकिन इसके बावजूद लाखो लोगो ने ई-केवाईसी नहीं करवाया हैं जिनका नाम अगले महीने से राशन कार्ड से काटे जाएंगे।
जब से भारत सरकार देश भर के करोड़ो लोग को मुफ्त राशन वितरन कर रही हैं तब से इनमे लगातार नए नाम जुड़ते जा रहे हैं इस योजना के तहत सरकार मुफ्त में गेहूं और चावल देती है हालाकि अब चावल के अन्य चीजे दी जायेंगी। आपको बता दें कि राशन कार्ड में परिवार के मुखिया के साथ ही सभी सदस्यों आधार कार्ड जुड़ने के बावजूद भी कई जगह फर्जीवाड़ा नहीं रुका है।
इसके अलावा ऐसे लोग भी हैं जिनके घर के किसी का डेथ हो चुका है फिर भी लोग उनके नाम पर हर महीने राशन ले रहे है, या फिर वैसी लड़की जिनका शादी भी चुका हैं। वैसे लोगों के नाम Ration card से हटाने के लिए सरकार अब ई-केवाईसी करा रही है,
क्या बोलीं राज्य पूर्ति अधिकारी?
वही सरकार जिला पूर्ति अधिकारी इस विषय पर बताया कि अगर कोई परिवार या फिर उस परिवार का कोई भी सदस्य जो बार-बार कहने के बावजूद भी ई-केवाईसी नहीं करावया हैं। उनका राशन तीन महीने के लिए रोका दिया जाएगा। और इस बात की जानकारी वितरण के दौरान उनके राशन कार्ड पर लिख दी जाएगा। उसके बाद भी अगर व्यक्ति या परिवार केवाइसी नहीं करवाता है तो उनका नाम हमेशा के लिए Ration card से काट दिए जायेंगे।
वैसे लोग जो किसी अन्य राज्य या जिले में रहते हैं उन्हें भी वहा के किसी नजदीकी राशन डीलर के पास जाकर अपनी ई-केवाईसी करवा लेना होगा।
ई-केवाईसी की व्यवस्था हर राज्य और जिले तथा गावो के स्थानीय स्तर पर भी लागू है। वैसे में लोग किसी भी डीलर के पास जाकर खुद की ओर आपने परिवार के अन्य लोगों को ई-केवाईसी करा सकते हैं।
- और आगे पढ़ें:क्या है JioPhonecall AI सर्विस? रिकॉर्ड करेगा कॉल और लिखकर दे देगा पूरी बातचीत
- Elon Musk ने लॉन्च की स्टारलिंक की Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी: बिना सिम कार्ड के कॉल और मैसेजिंग की सुविधा
- Bihar Crime : दौड़ा- दौड़ा कर दिनदहाड़े मोतिहारी में निजी स्कूल के संचालक को मारी गोली, जाने घटना का विवरण
- Bihar Tourism News: बिहार के इन,3 जिले में करोड़ की लागत से फर्स्ट टाइम बनेगा ओपन एयर थियेटर, जाने डिटेल्स
- Who is Usha Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का धर्म क्या है?’, ट्रंप की शपथ के बीच लोग गूगल पर क्या सर्च कर रहे थे - January 21, 2025
- BHEL Recruitment 2025: इंजीनियर और सुपरवाइजर ट्रेनी के लिए बीएचईएल में बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स - January 20, 2025
- Sharon Raj murder case: बॉयफ्रेंड की हत्या करने वाली महिला को मौत की सजा, इस तरीके से ली थी प्रेमी की जान, जानें पूरा मामला - January 20, 2025