Who is Usha Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का धर्म क्या है?’, ट्रंप की शपथ के बीच लोग गूगल पर क्या सर्च कर रहे थे

Usha Vance, US’ Second Lady: जेडी वेंस ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, और इस ऐतिहासिक मौके पर उनकी पत्नी उषा वेंस ने भी नया इतिहास रच दिया।

Who is Usha Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का धर्म क्या है?', ट्रंप की शपथ के बीच लोग गूगल पर क्या सर्च कर रहे थे

भारतीय मूल की उषा वेंस अमेरिका की पहली भारतीय सेकेंड लेडी बन गईं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल सोशल मीडिया बल्कि गूगल सर्च पर भी हलचल मचा दी।

उषा वेंस के धर्म को लेकर बढ़ी दिलचस्पी

उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण समारोह के बाद, गूगल पर “उषा वेंस का धर्म” सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले विषयों में शामिल हो गया। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, “उषा वेंस रिलीजन” जैसे सर्च टर्म्स में अचानक उछाल आया, खासकर अमेरिका, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, यूके और भारत जैसे देशों में।

शपथ समारोह के दौरान उषा वेंस अपने पति को मुस्कराते हुए देख रही थीं, और उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। हालांकि, इस खास मौके पर उनकी उपलब्धियों से ज्यादा उनके धर्म को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। जनवरी 2025 में यह विषय गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वालों में से एक बन गया।

Usha Vance का बैकग्राउंड

उषा वेंस (पूर्व नाम उषा चिलुकुरी) का जन्म सैन डिएगो में भारतीय अप्रवासी माता-पिता के घर हुआ। उनके पिता IIT मद्रास के छात्र रह चुके हैं और उनकी मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं। उषा ने येल यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई के दौरान जेडी वेंस से मुलाकात की। 2014 में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की और अब उनके तीन बच्चे हैं।

क्या उषा वेंस ईसाई हैं?

Usha Vance के धर्म को लेकर चर्चा इसलिए तेज हुई क्योंकि उनके पति जेडी वेंस कैथोलिक ईसाई हैं। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उषा ने खुद को ईसाई न मानने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता हिंदू हैं और हिंदू धर्म उनके जीवन का अहम हिस्सा है।

जेडी वेंस का बयान

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में जेडी वेंस ने कहा था कि उनकी पत्नी उषा उन्हें आध्यात्मिक रूप से बेहद प्रेरणादायक लगती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उषा ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार किया है, लेकिन वे उनके साथ चर्च जाती हैं।

इस तरह, Usha Vance न केवल अपनी भारतीय जड़ों को गर्व से अपनाती हैं, बल्कि एक सशक्त और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में भी उभरकर सामने आई हैं।

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top