मिर्जापुर’ स्टार गोलू गुप्ता उर्फ Shweta Tripathi ने 3 करोड़ में खरीदा सपना सा अपार्टमेंट, जानिए श्‍वेता त्र‍िपाठी की नेट वर्थ और बॉयफ्रेंड

Shweta Tripathi Biography: वेब सीरीज मिर्जापुर में गोलू गुप्ता का दमदार किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में बड़ा निवेश किया है। श्वेता ने हाल ही में चेंबूर के एक पॉश एरिया में 3BHK लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।

Shweta Tripathi ने चेंबूर में खरीदा 3 करोड़ का लग्ज़री अपार्टमेंट

Shweta Tripathi Total Networth: रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix के दस्तावेज़ों के अनुसार, यह अपार्टमेंट सुप्रीम बुलेवार्ड बिल्डिंग की 9वीं मंज़िल पर स्थित है। सुप्रीम यूनिवर्सल द्वारा निर्मित इस फ्लैट में 938 स्क्वायर फुट यूजेएबल एरिया है। यह इलाका मुंबई के तेजी से विकसित हो रहे रेजिडेंशियल ज़ोन में आता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रजिस्ट्रेशन, फीस और पार्किंग डिटेल्स

Shweta Tripathi ने चेंबूर में खरीदा 3 करोड़ का लग्ज़री अपार्टमेंट

Shweta Tripathi Age and boyfriend Kaun hai: श्वेता त्रिपाठी ने इस अपार्टमेंट का 22 जुलाई को रजिस्ट्रेशन कराया। इसके लिए उन्होंने 15 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई छूट का भी उन्होंने लाभ उठाया।

इसके साथ उन्हें दो कार पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं, जिनकी कीमत करीब 32,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है।

Shweta Tripathi का फिल्मी सफर और स्टारडम

श्वेता त्रिपाठी ने पहली बार चर्चा फिल्म मसान से बटोरी थी, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया। हालांकि, असली पहचान उन्हें मिर्जापुर वेब सीरीज से मिली,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tripathi (@battatawada)

जहां उनका गोलू गुप्ता का रोल आज भी दर्शकों को याद है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्में, वेब शो और विज्ञापन भी किए हैं।

फीस, नेट वर्थ और बिज़नेस

मिर्जापुर’ स्टार गोलू गुप्ता उर्फ Shweta Tripathi ने 3 करोड़ में खरीदा सपना सा अपार्टमेंट, जानिए श्‍वेता त्र‍िपाठी की नेट वर्थ और बॉयफ्रेंड

रिपोर्ट्स के अनुसार, मिर्जापुर के लिए श्वेता ने 2.20 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस ली थी। उनकी मौजूदा नेट वर्थ करीब 8 करोड़ रुपये आंकी जाती है। श्वेता के पति चैतन्य शर्मा (एक्टर और रैपर) भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं।

श्वेता ‘बंडरफुल’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। इसके अलावा, वह लग्ज़री कारों की शौकीन हैं और उनके पास Mercedes E-Class Exclusive E 220D है, जिसकी कीमत लगभग 70.50 लाख रुपये है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top