होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

सर्दियों में वजन बढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 देसी आसान और असरदार टिप्स

Winter Weight Loss Tips in Hindi: सर्दियों में वजन बढ़ना बहुत आम बात है। ठंडी हवा, कम फिजिकल एक्टिविटी, गरम-गरम पकवानों की चाह और रजाई से बाहर निकलने का आलस—ये सब मिलकर हमारे वजन को तेजी से बढ़ा देते हैं।

Winter Weight Loss Tips in Hindi: सर्दियों में वजन बढ़ने से परेशान? अपनाएं ये आसान और असरदार टिप्स
Image Source By AI (Sardi me wajan kaise kam kare)

Winter weight loss diet tips In Hindi : लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ छोटी-छोटी आदतें अपनाकर आप इस बढ़ते वजन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। यहां जानिए सर्दियों में वजन घटाने के आसान और सबसे असरदार लाइफस्टाइल टिप्स।

सर्दियों में कैसे घटाएं वजन?

1. रोजाना धूप जरूर लें

How to lose weight in winter: सर्दियों में धूप कम मिलने से शरीर में विटामिन D की कमी हो जाती है, जो मेटाबॉलिज्म को स्लो कर देती है। मेटाबॉलिज्म धीमा होगा तो वजन तेजी से बढ़ेगा। इसलिए कोशिश करें कि हर दिन कम से कम 20 मिनट धूप जरूर लें। यह नेचुरली आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर बनाकर वजन कंट्रोल करने में मदद करेगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

2. गुनगुना पानी पिएं

ठंड में प्यास कम लगती है, जिसकी वजह से लोग पानी बहुत कम पीते हैं। लेकिन पानी कम पीने से फैट बर्निंग प्रोसेस भी धीमा हो जाता है। हर दिन 8-10 गिलास गुनगुना पानी जरूर पिएं। गुनगुना पानी शरीर को डिटॉक्स करता है और मेटाबॉलिज्म तेज करके वेट लॉस तेजी से करता है।

3. खानपान में सावधानी बरतें

सर्दियों में गाजर का हलवा, गुलाब जामुन, समोसे, पकौड़े—इन सब चीजों का आकर्षण बढ़ जाता है। लेकिन ये हाई कैलोरी फूड वजन बढ़ाने में सबसे बड़ा रोल निभाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि इनका सेवन सीमित मात्रा में करें और अपनी डाइट में शामिल करें:

सूप

सलाद

हरी सब्जियां

फाइबर और प्रोटीन से भरपूर फूड

4. एक्सरसाइज का रूटीन बनाएं

ठंड के मौसम में लोग अक्सर एक्सरसाइज से दूरी बना लेते हैं, जो वजन बढ़ने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है। हर दिन सुबह हल्की-फुल्की एक्सरसाइज जरूर करें:

रनिंग या जॉगिंग

योगा

कार्डियो वर्कआउट

स्ट्रेचिंग

नियमित एक्सरसाइज वजन कंट्रोल के साथ-साथ पूरे दिन एनर्जी भी देती है।

डिस्क्लेमर

इस लेख में बताए गए टिप्स सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी फिटनेस प्रोग्राम को शुरू करने या अपनी डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर या न्यूट्रीशनिस्ट से सलाह जरूर लें।

Katyani Thakur
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर जन्मस्थली राजस्थान है और कर्मस्थली तीन राज्य के कई शहर रहे हैं। 2021 में प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत की। पत्रकारिता की शुरुआत स्थानीय समाचार पत्र और न्यूज चैनल you tube से की। इसके बाद अटल साहित्य, भारतटॉक , भारत की बात जैसे बड़े वेबसाइट होते हुए PowersMind तक का सफर तय किया। हर दिन कुछ नया सीखने और बेहतर करने की लगन। विशेष रुचि स्वस्थ, लाइफ स्टाइल, और सकारात्मक खबरों में।

Leave a Comment