Who is Megha Lakhani: ईशा देओल से अलग होने के बाद भरत तख्तानी की जिंदगी में आईं बिजनेसवूमन मेघना लखानी

Who is Megha Lakhani: साल 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी ने 12 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया था। दोनों अब अलग रह रहे हैं, लेकिन अपनी बेटियों राध्या और मिराया के लिए साथ मिलकर जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Who is Meghna Lakhani: ईशा देओल से अलग होने के बाद भरत तख्तानी की जिंदगी में आईं बिजनेसवूमन मेघना लखानी
ईशा देओल और भरत तख्तानी का रिश्ता खत्म

Who is Bharat Takhtani: जहां ईशा ने फिल्मों में वापसी कर ली है, वहीं भरत तख्तानी ने हाल ही में अपने नए रिलेशनशिप की पुष्टि की है।

कौन हैं मेघना लखानी?

Who is Meghna Lakhani: ईशा देओल से अलग होने के बाद भरत तख्तानी की जिंदगी में आईं बिजनेसवूमन मेघना लखानी

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

भरत तख्तानी इस समय बिजनेसवूमन और एंटरप्रेन्योर मेघना लखानी तलजेड़ा के साथ रिश्ते में हैं। दोनों हाल ही में यूरोप में छुट्टियां मनाते नजर आए।

मेघना लखानी का जन्म स्पेन में हुआ।

पढ़ाई:The Sixth Form College, Colchester से शुरुआती पढ़ाई।

University of the Arts, London से Arts & Promotion में ग्रेजुएशन।

IE Business School से MBA।

करियर और बिजनेस वेंचर्स

ईशा देओल और भरत तख्तानी का रिश्ता खत्म

करियर की शुरुआत एविएशन इंडस्ट्री से हुई।

उन्होंने Jet Airways और Emirates में काम किया।

Emirates में उन्हें Regional LATAM Manager तक का पद मिला।

बाद में VFS Global में General Manager (Business Development) रहीं।

Megha Lakhani की उद्यमिता (Entrepreneurship)

2018: मैड्रिड बेस्ड Sukisimo (सस्टेनेबल फैशन मार्केटप्लेस) की सह-स्थापना। इसके बाद कई नए वेंचर्स:

  • MTL Worldwide
  • Optas App
  • One Modern World (UAE) – ईको-फ्रेंडली प्रोडक्ट प्लेटफॉर्म

मौजूदा समय में Megha Lakhani One Modern World मैनेज कर रही हैं और साथ ही PVG OOKA में Head of Sales के तौर पर भी काम करती हैं।

इन दोनों के रिश्ते के बीच ईशा देवल खुशी खुशी नजर आ रही है उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है और ईशा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टा पर एक पोस्ट भी की है। जिसमे वह गणेश पूजा करते दिख रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol)

सोशल मीडिया और लग्जरी लाइफस्टाइल

Megha Lakhani के इंस्टाग्राम पर 81,000+ फॉलोअर्स हैं। उनके पास 15 साल से ज्यादा का प्रोफेशनल अनुभव है। बिजनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से वे अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top