अब WhatsApp पर दिखेंगे Ads! Status और Channels में आ रहा है बड़ा बदलाव – जानिए क्या बदलेगा आपके लिए

WhatsApp यूज़र्स के लिए एक नई शुरुआत होने जा रही है, जो खासकर बिजनेस और क्रिएटर्स को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो जल्दी ही आपको अपने Status और Channels में कुछ नया, और थोड़ा अलग भी देखने को मिलेगा।

अब WhatsApp पर दिखेंगे Ads! Status और Channels में आ रहा है बड़ा बदलाव – जानिए क्या बदलेगा आपके लिए

दरअसल, WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड ऐप का नया बीटा वर्ज़न कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए जारी किया है, जिसमें दो बड़े और दिलचस्प बदलाव देखने को मिल रहे हैं – Status Ads और Promoted Channels

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

इन फीचर्स की घोषणा हाल ही में Meta द्वारा 17 जून को की गई थी, और अब इन्हें टेस्टिंग के लिए रोलआउट किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ये आपके WhatsApp एक्सपीरियंस को कैसे बदलने वाले हैं:

अब WhatsApp Status में दिखेंगे Sponsored Ads

अगर आप किसी का WhatsApp Status देखते हैं, तो आने वाले दिनों में आपको बीच-बीच में कुछ Sponsored स्टेटस भी दिख सकते हैं।

ये कोई आम स्टेटस नहीं होंगे, बल्कि बिजनेस अकाउंट्स द्वारा डाले गए प्रमोशनल स्टेटस होंगे, जो उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को दिखाने के लिए होंगे। हर Sponsored स्टेटस पर एक साफ-साफ “Sponsored” टैग भी दिखेगा, ताकि आपको पता चल सके कि ये कोई ऐड है।

और हां, अगर आपको कोई विज्ञापन बार-बार परेशान कर रहा है, तो WhatsApp आपको उस बिजनेस को ब्लॉक करने का ऑप्शन भी देगा।

Promoted Channels से बढ़ेगी चैनलों की पहुंच

दूसरा बड़ा बदलाव है – Promoted Channels.

अब कोई बिजनेस या क्रिएटर अपने चैनल को प्रमोट कर सकेगा, जिससे वो WhatsApp की चैनल डायरेक्टरी में हाइलाइट होकर दिखेगा।

इसका फायदा यह होगा कि जो चैनल प्रमोट किए गए हैं, वे ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगे, और उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ सकते हैं। Promoted चैनल्स पर भी “Sponsored” का टैग होगा, ताकि यूज़र को यह साफ समझ आ जाए कि ये प्रमोशनल कंटेंट है।

आपकी प्राइवेसी रहेगी पूरी तरह से सेफ

इन बदलावों को लेकर सबसे ज़रूरी सवाल – क्या इससे मेरी प्राइवेसी पर असर पड़ेगा?

तो जवाब है – बिल्कुल नहीं! WhatsApp ने साफ कहा है कि इन फीचर्स से यूज़र्स की प्राइवेसी को कोई नुकसान नहीं होगा। सारे डेटा पहले की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे, और विज्ञापन उन्हीं यूज़र्स को दिखेंगे जो संबंधित बिजनेस या चैनल्स से इंटरैक्ट करते हैं।

एडवांस रिपोर्टिंग फीचर भी मिलेगा

WhatsApp अब एक और खास फीचर भी ला रहा है – एडवांस रिपोर्टिंग टूल।

इसके ज़रिए यूज़र्स यह देख सकेंगे कि उन्होंने कब और कौन-से Sponsored Ads देखे हैं। रिपोर्ट में आपको विज्ञापनदाता का नाम, विज्ञापन की तारीख, और इससे जुड़ी अन्य डिटेल्स मिलेंगी।

क्या मतलब है इन सबका?

अब WhatsApp सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं रह गया है। Meta इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना रहा है जहां बिजनेस और क्रिएटर्स अपने ब्रांड को ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकें – और वो भी आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बिना डिस्टर्ब किए।

अब देखना ये होगा कि आम यूज़र्स इन Sponsored फीचर्स को किस नज़र से देखते हैं – मददगार, या परेशान करने वाला?

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top