Tata Curvv ICE Petrol Diesel: टाटा मोटर्स ने एक और नई कार कर्व के पेट्रोल/ डीजल मॉडल्स की कीमत के बारे में घोषणा कर दी गई हैं. जिसका मुकाबला अब क्रेटा, सेल्टॉस तथा विटारा कार जैसी बेस्ट कारों से होगा. तो आइए हम यह जानते हैं इस New SUV के इंजन, डिजाइन, फीचर्स, सेफ्टी तथा इसके कुल प्राइस के बारे में .
Tata Curvv ICE
Tata Curvv EV लाने के बाद अब टाटा मोटर्स कंपनी ने इसके पेट्रोल तथा डीजल मॉडल से भी आज पर्दा हटा दिया है. यह नया मॉडल आपको टाटा मोटर्स के शोरूम्स में भी पहुंचना शुरु कर दिया है. यह न्यू कार 4 वेरिएंट- कलर्स स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव तथा एक्म्प्लिश्ड में आ रही है.
Tata Curvv ICE की कीमत की अगर बात करें तो 9.99 लाख रुपये इसकी शुरुआती कीमत है और 17.7 लाख रुपये तक मार्केट में जा रही है. यह दोनों कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से ही हैं. जिसका मुकाबला बीते माह अगस्त में लॉन्च हुई सिट्रॉएन बासाल्ट से होगी। और उसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू है. साथ ही यह एसयूवी हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टॉस तथा होंडा एलिवेट को भी टक्कर दे सकती है।
Tata Curvv ICE के फीचर्स
कर्व पेट्रोल/ डीजल का इंटीरियर इलेक्ट्रिक मॉडल के जैसा ही है.
इस एसयूवी में 9-स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम
वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स
12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्योरीफायर
मूड लाइटिंग और वॉइस असिस्टेंस के साथ पैनोरमिक सनरूफ
सेकेंड रो की सीट्स के लिए टू-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन
चार्जिंग इंडीकेटर के साथ स्मार्ट डिजिटल लाइट्स
ऑटो डिमिंग IRVM
वेलकम/ गुडबाय फंक्शन
लेदर सीट्स
वायरलेस फोन चार्जर
वायरलेस एंड्राइड ऑटो
एपल कारप्ले कनेक्टिविटी
गेस्चर कंट्रोल के अलावा पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स हैं.
- ये भी पढ़ें:Toyota ने लॉन्च किया 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और भौकाली लुक वाली दमदार Toyota Innova Crysta Car, जानिए कीमत
Tata Curvv ICE की सेफ्टी
सेफ्टी के लिए इस एसयूवी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
360 डिग्री कैमरा
SOS कॉलिंग फंक्शन
लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
क्रूज कंट्रोल
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
6 एयरबैग और ऑटो होल्ड फंक्शन है.
Tata Curvv ICE का दमदार इंजन
Tata Curvv को भी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है.
इस नए कार में एक 1.2 लीटर का TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन को दीया गया है।
यह 125PS की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
दूसरा इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का है।
डीजल इंजन इसका 120PS की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट कर सकते है.
तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन ही है।
और इसका तीसरा इंजन 118PS की पावर के साथ मे 260Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है.
इस एसयूवी के तीनों इंजनों के साथ साथ एक 6-स्पीड मैनुअल तथा 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को भी दिया गया है.
- और आगे पढ़ें:Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter: 8000 रुपये सस्ता और रेंज भी ज्यादा… Bajaj लेकर आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
- PM Awas Yojana New Rules: नए नियमों के तहत, इन लोगों को नहीं मिलेगा आवास; जानें क्या हुए बदलाव
- किसानों के लिए खुशखबरी: पति-पत्नी अलग-अलग उठा सकते हैं pm kisan mandhan yojana का लाभ, फ्री में कराएं रजिस्ट्रेशन
- Abdominal Exercises After SCI : रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद पेट के लिए टॉप 7 महत्वपूर्ण व्यायाम