Special Ops 2 OTT Release Date: – के के मेनन, करण टैकर और विनय पाठक जैसे दमदार कलाकारों से सजी हाई-ऑक्टेन थ्रिलर वेब सीरीज Special Ops एक बार फिर नई कहानी और जबरदस्त एक्शन के साथ वापसी कर रही है।
फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का प्रीमियर 11 जुलाई, 2025 को JioHotstar पर किया जाएगा। खास बात ये है कि रिलीज के दिन ही शो के सभी एपिसोड्स उपलब्ध होंगे।
Special Ops 2 क्या है खास इस बार?
नीरज पांडे द्वारा निर्मित और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के बैनर तले बनी यह सीरीज इस बार पहले से भी ज्यादा थ्रिल और एक्शन से भरपूर है। जहां पहला सीजन एक ग्लोबल टेररिस्ट हंट पर आधारित था, वहीं स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी साइबर वॉरफेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे मॉडर्न थ्रेट्स के इर्द-गिर्द घूमती है।
ये वीडियो भी देखें
ट्रेलर में दिखा जबरदस्त एक्शन
हाल ही में रिलीज हुआ Special Ops 2 का ऑफिशियल ट्रेलर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। ट्रेलर में के के मेनन उर्फ हिम्मत सिंह फिर एक बार R&AW एजेंट के तौर पर बेहद मजबूत और फोकस्ड नजर आ रहे हैं। एक्शन सीक्वेंस, टेक्नोलॉजिकल सस्पेंस और दमदार डायलॉग्स इसे एक परफेक्ट स्पाई थ्रिलर बनाते हैं।
- ये भी पढ़ें Panchayat Season 4 आने वाला है, लेकिन तब तक इन 3 देसी वेब सीरीज से करिए एंटरटेनमेंट की भरपूर तैयारी!
दमदार स्टारकास्ट – कौन-कौन होंगे इस सीजन में?
इस सीजन में भी के के मेनन अपने चर्चित किरदार हिम्मत सिंह के रूप में नजर आएंगे। उनके साथ नजर आएंगे:
View this post on Instagram
करण टैकर
विनय पाठक
ताहिर राज भसीन – जो इस बार मुख्य विलेन की भूमिका में हैं।
प्रकाश राज
दिलीप ताहिल
परमीत सेठी
गौतमी कपूर, काली प्रसाद मुखर्जी, सैयामी खेर, शिखा तलसानिया, कामाक्षी भट्ट, रेवती और अन्य बेहतरीन कलाकार।
इस बार की कहानी में केवल फिजिकल एक्शन नहीं, बल्कि मानसिक खेल और टेक्नोलॉजी का भी जबरदस्त मिक्स देखने को मिलेगा।
कहां और कब देखें Special Ops 2?
रिलीज डेट: 11 जुलाई, 2025
प्लेटफॉर्म: JioCinema + Disney+ Hotstar (JioHotstar)
एपिसोड: सभी एपिसोड एक साथ रिलीज होंगे
PowersMind Verdict
अगर आप जासूसी, थ्रिल और स्मार्ट स्क्रीनप्ले पसंद करते हैं, तो स्पेशल ऑप्स 2 आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होना चाहिए। खासकर AI और साइबर इंटेलिजेंस के बैकड्रॉप में बुनी गई यह कहानी मौजूदा दौर की सबसे प्रासंगिक स्पाई सीरीज में से एक साबित हो सकती है।
- और पढ़ें Sahjan ka soup : सहजन के सूप को सुबह सुबह करें डाइट में शामिल, वजन घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने वाला देसी हेल्थ टॉनिक
- Blaupunkt ने लॉन्च की 2025 QLED Google TV सीरीज, कीमत ₹10,999 से शुरू, जानें फीचर्स
- ₹1000 से कम में मिल रहे हैं ये 7 शानदार ब्रांडेड Earbuds – जबरदस्त बैटरी और दमदार लुक के साथ
- Harley-Davidson X 350: ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कम बजट में Harley का अनुभव! जानिए इंजन, फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स
लेटेस्ट एंटरटेनमेंट अपडेट्स, वेब सीरीज रिलीज और फिल्म रिव्यू के लिए जुड़े रहें PowersMind.com के साथ।
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025