PM Kisan Yojana not eligible for 18th kist : इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, जानें कारण

PM Kisan Yojana not eligible for 18th kist: सभी प्रदेश सरकारें अपने-अपने राज्यों के लिए तथा केंद्र सरकार भी देश के नागरिकों लिए कई सारे लाभकारी, कल्याणकारी योजनाएं चलाती है और किसानों की आय दोगुनी हों, उसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को केंद्र सरकार ही चलाती है. इस योजना के तहत पात्र और योग्य किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिया जाता हैं।

इस 6,000 पैसे को 2-2 हजार रुपये की साल में तीन अलग- अलग किस्तों में दिया जाता है 17वी किस्त जारी हों चुकी है अब 18वीं किस्त जारी होने वाली है, लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनका 18वी किस्त इस बार अटक सकती है और यह आपके लिए जानना जरूरी हो  है कि क्या कारण है कि इस बार किस्त अपके बैंक खाते में नही आयेगा।तो आइए जानते हैं इस बारे में।

PM Kisan Yojana not eligible for 18th kist : इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ, जानें कारणइन किसानों का अब अटक सकती है किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: दरअसल, पीएम किसान समान निधि योजना के तहत फायदा लाभार्थियों को अब तक 17वीं किस्त का लाभ मिल चुका है लेकीन अब अगली बारी है 18वीं किस्त की है,

वैसे अब तक यह बात आधिकारिक तौर पर ये सामने नहीं आया है कि किसानों को 18वी किस्त कब जारी हो सकती है, हालाकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18वीं किस्त किसानों को अक्तूबर माह में जारी हो सकती है।

ये हैं वे किसान जिनकी अटक सकती है 18वीं किस्त:-

नंबर 1– भू-सत्यापन:Kisan Yojana not eligible for 18th kist

वह सभी किसान जो अभी तक किसान समान निधि योजना का लाभ उठा रहे थे लेकीन उन्होने अभी तक इस सूची में भू-सत्यापन के काम नहीं करवा रहे हैं तो उन सभी किसानो को, विभाग की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि अगर आप अगली किस्त का लाभ लेना चाहिए तो आपको भू-सत्यापन करवाना होगा। अतः जो किसान इसे तय समय से पहले नहीं करवाते हैं, तो इस बार से वे किस्त के लाभ नही ले सकते हैं।

नंबर 2– आधार लिंकिंग

उन सभी किसानों का भी किस्त इस बार अटक सकती है जो अब तक आधार लिंकिंग नहीं करवा रहे हैं। इसके लिए आपको करना यह होता है कि अपने बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना रहता है। जो पात्र किसान ऐसा नहीं करवाएंगे, तो उनकी किस्त इस बार अटक सकती है।

नंबर 3– ई-केवाईसी:Kisan Yojana not eligible for 18th kist

वह सभी किसान भी किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं जो इस साल ई-केवाईसी नहीं करवाए है। काफी पहले से ही सरकार इस योजना से जुड़े हुए सभी किसानों को इस काम को करवाने के लिए कह रही है कि किसान ये काम जल्द करवा लें , ताकी उन्हें किस्त का लाभ मिलता रहें, हालाकी अभी भी बहुत सारे किसान ई-केवाईसी नहीं करवाए हैं तो वे किस्त के लाभ से वंचित रह सकतें हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top