Perplexity AI Aravind Srinivas News: टेक दुनिया में हलचल मच गई है! महज 3 साल पुराना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप Perplexity AI ने Google के मशहूर Chrome ब्राउजर को खरीदने के लिए 34.5 अरब डॉलर (करीब 3.02 लाख करोड़ रुपये) की भारी-भरकम बोली लगा दी है।
Artificial Intelligence Tech Update News:2008 में लॉन्च हुआ Chrome आज दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला वेब ब्राउजर है और Google के पूरे बिजनेस व स्ट्रेटेजी में इसका बेहद अहम रोल है।
तीन साल पुराना स्टार्टअप, लेकिन दमदार इनवेस्टमेंट
Perplexity AI की शुरुआत साल 2022 में हुई थी और इतने कम समय में यह कंपनी टेक दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टार्टअप ने अब तक करीब 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8,766 करोड़ रुपये) का इनवेस्टमेंट जुटाया है।
इसमें Nvidia और SoftBank जैसी दिग्गज कंपनियां भी निवेश कर चुकी हैं। कंपनी की मौजूदा वैल्यूएशन करीब 14 बिलियन डॉलर बताई जाती है।
View this post on Instagram
कौन हैं Perplexity AI के CEO अरविंद श्रीनिवास?
इस बड़े ऑफर के पीछे जिस शख्स का नाम चर्चा में है, वह हैं अरविंद श्रीनिवास, जो भारतीय मूल के हैं। जिनका जन्म: चेन्नई, भारत में ही हुआ है। और उनकी
पढ़ाई: IIT मद्रास से ग्रेजुएशन, और फिर University of California, Berkeley से उच्च शिक्षा के चले गए थे।
अभी उनका करियर: Perplexity शुरू करने से पहले Google में काम किया और कनाडा के मशहूर कंप्यूटर साइंटिस्ट Yoshua Bengio के साथ भी रिसर्च की।
Perplexity AI की शुरुआत और खासियत
2022 में अरविंद श्रीनिवास ने Denis Yarats, Johnny Ho और Andy Konwinski के साथ मिलकर Perplexity AI की नींव रखी।
यह प्लेटफॉर्म असल में एक Conversational AI Search Engine है, जो रियल-टाइम में यूजर्स को सटीक जानकारी देता है। हाल ही में कंपनी ने अपना AI-पावर्ड ब्राउजर Comet भी लॉन्च किया है।
Google के लिए Chrome क्यों है इतना जरूरी?
सबसे ज्यादा यूजरबेस – Chrome दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्राउजर है।
डेटा कलेक्शन और एनालिटिक्स – यूजर्स की इंटरनेट आदतों को समझकर Google अपने सर्च रिजल्ट और एड्स को बेहतर बनाता है।
Google सर्विस इंटीग्रेशन – Gmail, Google Drive, YouTube, Google Docs जैसी सर्विसेज तक आसान पहुंच देता है।
रेवेन्यू और स्ट्रेटेजी में अहम रोल – Google की कई सेवाएं और प्रोडक्ट्स Chrome के जरिए यूजर्स तक पहुंचते हैं।
अगर यह डील पूरी हो जाती है, तो यह टेक इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ होगा, क्योंकि Chrome केवल एक ब्राउजर नहीं, बल्कि Google के इकोसिस्टम की रीढ़ है।
- और पढ़ें 9 Karat Gold Price Effect: 9 कैरेट गोल्ड क्यों बन रहा स्टाइलिश महिलाओं की पसंद? जानिए 10 ग्राम का हार बनवाने का कीमत, ट्रेंड और फायदे एक जगह
- Success Story of Richa Kar : जिस काम से मां-बाप थे शर्मिंदा, उसी से बेटी ने खड़ा किया 1300 करोड़ों बिजनेस, ऐसा क्या किया?
- क्या होता है मनी लेंडिंग बिजनेस, Vivek Oberoi स्टूडेंट को टारगेट कर कैसे खड़ा किया ₹3400 करोड़ का साम्राज्य
- Wrinkles in Young Age: जवानी में झुर्रियां आने की वजह सिर्फ उम्र नहीं, आपकी ये 6 आदतें भी जिम्मेदार हैं
- Tesla Model Y दिल्ली में सबसे सस्ती, मुंबई और गुरुग्राम से कितनी होगी ऑन रोड कीमत और बचत? जानिए पूरी डिटेल
- Asia Cup 2025 से पहले Rinku Singh ने यूपी टी20 में 8 छक्के, 7 चौके, 48 गेंद पर 108 रन, देखें 2 मिनट का वीडियो धमाका - August 22, 2025
- Suryakumar Yadav ने पहनी राममंदिर, श्री राम और हनुमान की फोटो वाली घड़ी, कीमत जान होश उड़ जाएंगे - August 22, 2025
- बिग बॉस 19 में एंट्री कर सकती हैं लड़का से लड़की बनीं Anaya Bangar, सोशल मीडिया पर क्यों हुआ हंगामा - August 19, 2025