Vivek Oberoi Business: साल 2002 में फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा किसी फिल्म के कारण नहीं, बल्कि उनके बिजनेस के कारण हो रही है।
एक्टिंग के अलावा विवेक ने बिजनेस वर्ल्ड में भी अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। उन्होंने मनी लेंडिंग के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपना स्टार्टअप खड़ा किया, जिसकी वैल्यूएशन आज 3400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
Vivek Oberoi का बिजनेस क्या है?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने अपने बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने छात्रों को टारगेट करते हुए एजुकेशन फाइनेंसिंग स्टार्टअप शुरू किया। इस स्टार्टअप के जरिए विवेक छात्रों को बिना किसी कोलेटरल (गिरवी) के एजुकेशन लोन उपलब्ध कराते हैं ताकि वे आसानी से अपनी पढ़ाई की फीस भर सकें।
विवेक ने अपने B2B नेटवर्क के तहत 12,000 से अधिक कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के साथ टाई-अप किया है। वहीं, B2C मॉडल के जरिए वह 45 लाख से अधिक छात्रों से सीधे जुड़े हुए हैं। इस व्यापक नेटवर्क और अनोखे मॉडल की बदौलत उनकी कंपनी का मूल्यांकन 3400 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। लोन पर ब्याज से होने वाली कमाई के चलते उनका बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मनी लेंडिंग बिजनेस क्या होता है?
मनी लेंडिंग बिजनेस का मतलब है—किसी व्यक्ति को जरूरत के अनुसार पैसे उधार देना। इस बिजनेस में उधार के बदले ब्याज और अन्य शुल्क वसूला जाता है। पारंपरिक तौर पर बैंकों के माध्यम से लोन दिए जाते हैं, लेकिन अब एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां) और माइक्रोफाइनेंस संस्थाएं भी लोन प्रदान कर रही हैं।
View this post on Instagram
Vivek Oberoi की कंपनी भी इसी प्रक्रिया का पालन करती है। मनी लेंडिंग के लिए मनी लेंडिंग एक्ट के तहत लाइसेंस लेना जरूरी होता है। यह लाइसेंस मिलने के बाद कंपनियां लोन देकर ब्याज के जरिए मुनाफा कमाती हैं। खासकर ऐसे लोग जिन्हें कागजी दस्तावेजों की कमी के कारण बैंक से लोन नहीं मिलता, उनके लिए माइक्रोफाइनेंस कंपनियां बेहद मददगार साबित होती हैं।
Vivek Oberoi का विजन
विवेक ओबेरॉय ने न सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई, बल्कि बिजनेस में भी अपनी सूझबूझ का परिचय दिया। उनका यह एजुकेशन फाइनेंसिंग स्टार्टअप लाखों छात्रों के लिए शिक्षा की राह आसान बना रहा है और देश में एक नई आर्थिक क्रांति की नींव रख रहा है।
- और पढ़ें Anil Ambani New Project: अनिल अंबानी को मिली बड़ी कामयाबी, अब पलटेगी किस्मत! हाथ आया 930 मेगावाट का ठेका
- Elon Musk ने लॉन्च की स्टारलिंक की Direct-to-Cell टेक्नोलॉजी: बिना सिम कार्ड के कॉल और मैसेजिंग की सुविधा
- Juhi Chawla: बॉलीवुड की रानी और बिजनेस की महारानी सबसे अमीर हीरोइन हैं जाने नेट वर्थ और कारोबार
- Succes story of Bhavna : ₹50 हजार के लोन से शुरू किया रेस्टोरेंट, अब गृहणी से बनीं लखपति बिजनेस वुमन
- Infinix GT 30 Pro Vs Realme P3 Ultra Vs iQOO Neo 10R: जानिए कौन है आपके लिए बेस्ट 5G स्मार्टफोन? - June 22, 2025
- Bajaj Avenger 400: दमदार इंजन और स्टाइल के साथ जल्द आ रही है ये क्रूज़र बाइक, Royal Enfield को मिलेगी सीधी टक्कर! - June 22, 2025
- BSNL की Quantum 5G FWA सर्विस लॉन्च, 4G टावरों की संख्या भी दोगुनी होगी, जानें प्राइस - June 22, 2025