Param Sundari First Review :बॉलीवुड में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्म Param Sundari (परम सुंदरी) कल यानी 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। खास बात यह है कि पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ऑन-स्क्रीन रोमांस करते नजर आएंगे।
Highlights
29 अगस्त को रिलीज होगी Param Sundari
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार साथ
तुषार जलोटा का निर्देशन
प्रमोशन से रिलीज तक
Param Sundari Movie, Kaisa hai: तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का दोनों स्टार्स लंबे समय से प्रमोशन कर रहे थे। लखनऊ से लेकर दिल्ली और उज्जैन तक उन्होंने फिल्म को लेकर खास कैंपेन चलाया। अब थिएटर्स में रिलीज से ठीक एक दिन पहले इसका पहला रिव्यू सामने आ चुका है।
Param Sundari का पहला रिव्यू आया सामने
बुधवार रात मुंबई में Param Sundari की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें कई सेलेब्स और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी शामिल हुए। इनमें सिमोन खंबाटा (Simone Khambatta) भी मौजूद थीं। उन्होंने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए इसे “बेस्ट रोम-कॉम” बताया।
#OneWordReview…#ParamSundari: DELIGHTFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐½
A feel-good entertainer that works for the most part… Crackling chemistry [#SidharthMalhotra – #JanhviKapoor] + excellent music [#Pardesiya] are its strongest assets. #ParamSundariReviewContrary to speculation,… pic.twitter.com/OCQZvIGszn
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 29, 2025
सिमोन ने लिखा – “Param Sundari में पसंद न करने जैसा कुछ भी नहीं है। यह बेहद एंटरटेनिंग और मजेदार फिल्म है। तुषार जलोटा पर गर्व है।”
- संबंधित खबरें पढ़ें Nargis Fakhri Net Worth 2025: रॉकस्टार फेम नरगिस फाखरी की नेट वर्थ कितनी है? जानिए उनकी लग्जीरियस लाइफस्टाइल और करियर जर्नी
- एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आईं Sunny Leone की इन तस्वीरों ने ढाया था कहर, अदाओं पर टिक जाएंगी निगाहें
- पहले भूखी सोई,अब 100 करोड़ की मालकिन है लग्जरी गाड़ियों में घूमती है – इस Actress की कहानी आपको हिला देगी,नाम जानकर चौंक जाओगे?
कैसी रही सिद्धार्थ-जाह्नवी की केमिस्ट्री?
फिल्म की सबसे खास बात है सिद्धार्थ और जाह्नवी की ऑन-स्क्रीन जोड़ी। सिमोन खंबाटा ने दोनों की केमिस्ट्री को “10 में से 15” अंक दिए और कहा कि जाह्नवी कपूर इससे पहले कभी इतनी खूबसूरत और नेचुरल नहीं दिखीं। उन्होंने आगे लिखा –
“तुषार जलोटा ने सिद्धार्थ और जाह्नवी को मिलाकर एक जादुई और फील-गुड जोड़ी बनाई है। यह फिल्म खुशनुमा, प्यारी और दिल को छू लेने वाली है। दोस्तों, इसे जरूर देखें।”
Param Sundari की कहानी कैसी है?
Param Sundari एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें नॉर्थ इंडिया के लड़के और साउथ इंडिया की लड़की की प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म की तुलना पहले से ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से की जा रही है।
यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है और 29 अगस्त से सिनेमाघरों में देखी जा सकेगी।
कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी Param Sundari 29 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर आप रोमांटिक कॉमेडी और फील-गुड मूवीज़ पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है।
View this post on Instagram
- और पढ़े Google Nano Banana AI Tool: Gemini 2.5 Flash Image अपडेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए Nano Banana की खासियत?
- Motorola का धमाका ! लॉन्च किए दो जानदार Earbuds; डॉल्बी ऑडियो, AI, ANC, 43 घंटे की बैटरी से लैस
- 2025 के बेस्ट फ्री AI प्लान्स – ChatGPT, Gemini, Claude, Perplexity और Grok में से कौन है?
- 9 Karat Gold Price Effect: 9 कैरेट गोल्ड क्यों बन रहा स्टाइलिश महिलाओं की पसंद? जानिए 10 ग्राम का हार बनवाने का कीमत, ट्रेंड और फायदे एक जगह
- Param Sundari First Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी, जानें कैसी है फिल्म - August 29, 2025
- कौन है Lakshmi Menon, जिनके पर लगे हैं आईटी कर्मचारी के किडनैपिंग का केश, पुलिस बोली- फरार हो गई एक्ट्रेस - August 28, 2025
- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई: जानें कौन हैं NFL स्टार और किसकी है ज्यादा नेटवर्थ? - August 27, 2025