Shweta Tripathi Biography: वेब सीरीज मिर्जापुर में गोलू गुप्ता का दमदार किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में बड़ा निवेश किया है। श्वेता ने हाल ही में चेंबूर के एक पॉश एरिया में 3BHK लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।
Shweta Tripathi Total Networth: रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix के दस्तावेज़ों के अनुसार, यह अपार्टमेंट सुप्रीम बुलेवार्ड बिल्डिंग की 9वीं मंज़िल पर स्थित है। सुप्रीम यूनिवर्सल द्वारा निर्मित इस फ्लैट में 938 स्क्वायर फुट यूजेएबल एरिया है। यह इलाका मुंबई के तेजी से विकसित हो रहे रेजिडेंशियल ज़ोन में आता है।
रजिस्ट्रेशन, फीस और पार्किंग डिटेल्स
Shweta Tripathi Age and boyfriend Kaun hai: श्वेता त्रिपाठी ने इस अपार्टमेंट का 22 जुलाई को रजिस्ट्रेशन कराया। इसके लिए उन्होंने 15 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई छूट का भी उन्होंने लाभ उठाया।
इसके साथ उन्हें दो कार पार्किंग स्लॉट भी मिले हैं, जिनकी कीमत करीब 32,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है।
- Read more कालीन भैया’की बेटी की खूबसूरती हीरोइनों से नहीं कम, पापा Pankaj Tripathi से स्कूटी सीखती दिखीं Aashi
Shweta Tripathi का फिल्मी सफर और स्टारडम
श्वेता त्रिपाठी ने पहली बार चर्चा फिल्म मसान से बटोरी थी, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया। हालांकि, असली पहचान उन्हें मिर्जापुर वेब सीरीज से मिली,
View this post on Instagram
जहां उनका गोलू गुप्ता का रोल आज भी दर्शकों को याद है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्में, वेब शो और विज्ञापन भी किए हैं।
फीस, नेट वर्थ और बिज़नेस
रिपोर्ट्स के अनुसार, मिर्जापुर के लिए श्वेता ने 2.20 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस ली थी। उनकी मौजूदा नेट वर्थ करीब 8 करोड़ रुपये आंकी जाती है। श्वेता के पति चैतन्य शर्मा (एक्टर और रैपर) भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं।
श्वेता ‘बंडरफुल’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं। इसके अलावा, वह लग्ज़री कारों की शौकीन हैं और उनके पास Mercedes E-Class Exclusive E 220D है, जिसकी कीमत लगभग 70.50 लाख रुपये है।
- और पढ़ें Wrinkles in Young Age: जवानी में झुर्रियां आने की वजह सिर्फ उम्र नहीं, आपकी ये 6 आदतें भी जिम्मेदार हैं
- Haddi majboot kaise kare :हड्डी मजबूत करने के तरीका : घर पर आसान और कारगर टिप्स
- Starlink Plans: हाई स्पीड इंटरनेट देने में jio Idea Airtel सबका बाप , स्टारलिंक के प्लान भारत में कितने रुपये से होंगे शुरू, यहां जाने ?
- Lava Storm Lite 5G बनाम Samsung Galaxy A06 5G vs Moto G45 5G: कौन है 10 हजार रुपये में बेस्ट 5G स्मार्टफोन?
- Param Sundari First Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी, जानें कैसी है फिल्म - August 29, 2025
- कौन है Lakshmi Menon, जिनके पर लगे हैं आईटी कर्मचारी के किडनैपिंग का केश, पुलिस बोली- फरार हो गई एक्ट्रेस - August 28, 2025
- टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई: जानें कौन हैं NFL स्टार और किसकी है ज्यादा नेटवर्थ? - August 27, 2025