होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

खुशखबरी! GST बढ़ने के बाद भी KTM, Triumph और Aprilia ने ग्राहकों को दी राहत, नहीं बढ़ाए पॉपुलर मोटरसाइकल के प्राइस

KTM 390 Duke Price 2025; 22 सितंबर से मोदी सरकार ने 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकल्स पर जीएसटी बढ़ाकर 40% कर दिया है। इस फैसले से बाइक प्रेमियों को महंगी मोटरसाइकल खरीदने की चिंता होने लगी थी। लेकिन अब उनके लिए राहत भरी खबर है।

खुशखबरी! GST बढ़ने के बाद भी KTM, Triumph और Aprilia ने ग्राहकों को दी राहत, नहीं बढ़ाए पॉपुलर मोटरसाइकल के प्राइस

KTM, Triumph और Aprilia जैसी कंपनियों ने यह साफ कर दिया है कि वे अपने पॉपुलर मॉडल्स की कीमतों में कोई इजाफा नहीं करेंगी। यानी ग्राहक बिना ज्यादा खर्च किए अपनी फेवरेट बाइक्स खरीद सकते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कंपनियां खुद उठाएंगी बढ़ा हुआ खर्च

KTM: 390 Duke, 390 Adventure और RC 390 जैसी बाइक्स पर कीमतें जस की तस रहेंगी। वहीं 160 Duke, 200 Duke और 250 Duke जैसे 350cc से कम इंजन वाली बाइक्स पर GST कम होने से वे और सस्ती हो गई हैं।

Triumph: कंपनी ने भी अपनी Speed 400, Scrambler 400 X और Thruxton 400 जैसी बाइक्स के दाम नहीं बढ़ाए। Triumph और Bajaj Auto मिलकर बढ़े हुए टैक्स का खर्च खुद उठा रहे हैं।

Aprilia: Piaggio India ने ऐलान किया है कि Aprilia Tuono 457 की कीमत पहले जैसी ही ₹3.95 लाख रहेगी। वहीं, Aprilia RS457 पर कंपनी ग्राहकों को ₹35,000 से ज्यादा का ऑफर दे रही है, ताकि GST बढ़ने का असर न पड़े।

ग्राहकों को बड़ा फायदा

कंपनियों के इस फैसले से ग्राहकों के हजारों रुपये बचेंगे। खासकर फेस्टिवल सीजन में यह एक तरह से बोनस गिफ्ट है।

350cc से कम इंजन वाली मोटरसाइकल्स अब और सस्ती हो चुकी हैं।

390cc से ज्यादा पावर वाली बाइक्स पर कीमत नहीं बढ़ी, जबकि GST रेट 40% हो गया है।

यानी बाइक प्रेमियों के लिए यह डबल फायदा है – छोटी बाइक्स पर दाम घटे और बड़ी बाइक्स पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment