बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए जरूरी डाइट और फूड्स | हेल्दी ग्रोथ का सीक्रेट | Kids height tips

Kids height growth tips in Hindi: अक्सर मां-बाप अपने बच्चों की लंबाई (Height) को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। सच तो यह है कि बच्चों की लंबाई का सबसे बड़ा रोल जीन्स (Genetics) निभाते हैं, लेकिन सिर्फ जीन्स ही सब कुछ तय नहीं करते। डाइट, फिजिकल एक्टिविटी, हेल्दी लाइफस्टाइल और सही माहौल भी बच्चों की ग्रोथ पर गहरा असर डालते हैं।

बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए जरूरी डाइट और फूड्स | हेल्दी ग्रोथ का सीक्रेट | Kids height tips
बच्चों की हाइट बढ़ाने के घरेलू उपाय

Children height growth tips in Hindi: अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की हाइट अच्छी हो तो उसे कैल्शियम, विटामिन D और प्रोटीन से भरपूर डाइट देना बहुत जरूरी है। साथ ही रोजाना एक्सरसाइज और पर्याप्त नींद भी बच्चे की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाते हैं।

यहां जानिए कुछ ऐसे फूड्स जो बच्चों की हाइट और हेल्दी ग्रोथ में मददगार साबित हो सकते हैं:

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

बच्चों की height बढ़ाने के फूड्स

1. कैल्शियम से भरपूर फूड्स

मजबूत हड्डियों (Bones) के लिए कैल्शियम बेहद जरूरी है। इसके लिए बच्चों को रोजाना दूध, दही, पनीर और छाछ जैसे डेयरी प्रॉडक्ट्स जरूर दें। इनमें भरपूर कैल्शियम होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है।

2. फल खाना है जरूरी

फल बच्चों की डाइट का हिस्सा जरूर होने चाहिए। इनमें विटामिन A, B, C और एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और ग्रोथ को सपोर्ट करते हैं।

3. सब्जियां हैं ग्रोथ का खजाना

हरी पत्तेदार और रंग-बिरंगी सब्जियां जैसे पालक, मेथी, ब्रोकली, गाजर और गोभी बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इनमें कैल्शियम, आयरन, विटामिन A और K जैसे पोषक तत्व होते हैं। खासकर गाजर में मौजूद विटामिन A शरीर में टिश्यू रिपेयर में मदद करता है।

4. प्रोटीन से भरपूर डाइट

प्रोटीन बच्चों के टिश्यू और मसल्स को मजबूत बनाने में मदद करता है।नॉन-वेज खाने वाले बच्चों को अंडा, चिकन और मछली दिया जा सकता है। तो वहीं जो इन सभी चीजों का सेवन नहीं करते हैं वेजिटेरियन बच्चों के लिए दूध, पनीर, दही, सोयाबीन, टोफू और बीन्स अच्छे प्रोटीन सोर्स हैं।

निचोड़

बच्चों की height सिर्फ जीन्स पर नहीं, बल्कि उनकी Baby height growth tips in Hindi डाइट, फिजिकल एक्टिविटी और लाइफस्टाइल पर भी निर्भर करती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा हेल्दी और एक्टिव तरीके से बढ़े तो उसे पौष्टिक खाना, रोजाना एक्सरसाइज और पर्याप्त नींद जरूर दें।

Katyani Thakur
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top