Kanpur Couple Scam: रश्मि और राजीव दुबे,  जवान होने के नुस्खे बेच कानपुर वालों को 35 करोड़ की कर चुका है ठगी

Kanpur Couple Scam: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कपल ने 35 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की है। राजीव दुबे और रश्मि दुबे नामक यह दंपति।

Kanpur Couple Scam: रश्मि और राजीव दुबे,  जवान होने के नुस्खे बेच कानपुर वालों को 35 करोड़ की कर चुका है ठगीKanpur Couple Scam ने लोगों को लगाया 35 करोड़ का चूना

जो कानपुर के स्वरूप नगर के निवासी हैं, ने खुद को “जवान बनाने वाली तकनीक” के जरिए लोगों को ठगने का एक शातिर तरीका अपनाया। उन्होंने साकेत नगर में एक इमारत किराए पर लेकर “रिवाइवल वर्ल्ड” नाम से एक क्लिनिक खोला।

वीडियो दिखाकर लिया झांसे में Kanpur Couple Scam

कपल ने प्रचार किया कि इजराइल में एक मशीन बनाई गई है, जिसे “टाइम मशीन” नाम देकर उन्होंने प्रचारित किया। उनका दावा था कि इस मशीन से 65 साल के व्यक्ति को 25 साल का युवा बनाया जा सकता है।

उन्होंने एक वीडियो दिखाकर लोगों को यकीन दिलाया कि इजराइल के वैज्ञानिकों ने एक खास ऑक्सीजन थेरेपी के माध्यम से बुजुर्गों को फिर से जवान बना दिया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने कई लोगों, खासकर बुजुर्गों, को अपनी बातों में फंसा लिया।

चैन सिस्टम से लोगों को जोड़ा

शिकायतकर्ता रेनू चंदेल ने बताया कि इस कपल ने दो स्कीम्स पेश कीं—एक 6,000 रुपए की और दूसरी 90,000 रुपए की। उन्होंने चैन सिस्टम के जरिए लोगों को जोड़ा और उन्हें अपने नीचे नए कस्टमर लाने के लिए प्रोत्साहन और रिवॉर्ड का लालच भी दिया। रेनू ने खुद 150 लोगों को इस स्कीम के तहत जोड़ा और लाखों रुपए निवेश किए।

35 करोड़ से ज्यादा की ठगी Kanpur Couple Scam

कपल ने इस तरीके से करीब 35 करोड़ रुपए की ठगी की और फिर फरार हो गए। पुलिस को आशंका है कि यह कपल विदेश भागने की कोशिश में है। इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ कानपुर के गोविंद नगर थाने में केस दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top