Google इन यूजर्स के लिए ला रहा खास ऐप, एक जगह मिलेंगी Photos-Messages जैसी सर्विस

Google अपने यूजर्स के लिए Essentials ऐप लाने वाला है, जिसमें यूजर्स को Google Photos, Messages और Drive जैसी सेवाएं एक जगह मिलेंगी। इसका सपोर्ट सबसे पहले HP ब्रांड के लैपटॉप में मिलेगा।

Google इन यूजर्स के लिए ला रहा खास ऐप, एक जगह मिलेंगी Photos-Messages जैसी सर्विस

Google ने एक नया एलान किया है कि वे अपने यूजर्स की सुविधाओ चॉइस के लिए लगातार काम करता रहता है हाल ही में गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एआई से लैस जेमिनी को पेश किया था। लेकीन अब टेक जाइंट एक नया ऐप लेकर आने वाला है, उस ऐप का Essentials नाम है जिसमे ऐप में ही गूगल मैसेज और फोटोज जैसी तमाम सर्विस एक जगह आसनी से मिलेंगी। लिंक्स भी मिलेंगे।

Google Essentials App

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अपने अपकमिंग ऐप Essentials को खासतौर पर Windows लैपटॉप यूजर्स के लिए ला रहा है जिसमे गूगल मैसेज, नियरबाय, ड्राइव, वन तथा फोटोज जैसे ऐप मिल जाएंगे। कंपनी के अन्य सारे ऐप्स की सुविधा देगी। और गूगल प्ले-स्टोर का सपोर्ट भी उसमे दिया जाएगा।

इस कंपनी के लैपटॉप में मिलेगा

मीडिया के अनुसार, HP पहला इसका पहला ब्रांड होगा, शुरु मे Omen, Envy, Pavilion लाइनअप के लैपटॉप में ही गूगल का यह Essentials ऐप मिलेगा। ताकी यूजर्स एक ही जगह पर आसनी से गूगल की सर्विस को एक्सेस कर सकते पाएं। और उन्हें किसी को ब्राउजर में जाने की जरूरत नहीं होगी।

कब होगा लॉन्च

गूगल की तरफ से अभी तक google एसेंशियल्स ऐप की लॉन्चिंग को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं प्राप्त हुआ है। ऐसा उम्मीद है कि इस ऐप्लिकेशन को इस साल के दिसंबर महिने तक लैपटॉप यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

Google Pixel 9

गूगल ने पिछले ही सप्ताह अपने Google Pixel 9 को लॉन्च किया था। जिसका डिवाइस की कीमत मार्केट में 79,999 रुपये है आपको बता दें कि इस नया मोबाइल फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले है और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top