होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

IPL 2026: RCB ने किया बड़ा बदलाव — सिर्फ 4 खिलाड़ी रिटेन, बाकी सभी रिलीज! नई कोचिंग टीम के साथ उतरेगी मैदान में

WPL 2026 RCB New Team IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले क्रिकेट जगत में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) की तैयारियां जोरों पर हैं। हर फ्रेंचाइज़ी अपने स्क्वॉड को नया रूप दे रही है, और इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) ने सबसे बड़ा कदम उठाया है।

IPL 2026: RCB ने किया बड़ा बदलाव — सिर्फ 4 खिलाड़ी रिटेन, बाकी सभी रिलीज! नई कोचिंग टीम के साथ उतरेगी मैदान में

RCB New Team IPL 2026: आरसीबी ने अपने पुराने खिलाड़ियों को लगभग पूरी तरह बदलते हुए इस बार केवल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

RCB ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 2026 सीज़न के लिए सिर्फ चार भरोसेमंद खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है —

स्मृति मंधाना (कप्तान) – ₹3.5 करोड़

ऋचा घोष (विकेटकीपर-बल्लेबाज) – ₹2.75 करोड़

एलिस पेरी (ऑलराउंडर) – ₹2 करोड़

श्रेयंका पाटिल (स्पिनर) – ₹0.6 करोड़

इन चार खिलाड़ियों पर टीम ने कुल ₹8.85 करोड़ खर्च किए हैं। अब 6.15 करोड़ रुपये की पर्स राशि बची है, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को 14 स्लॉट भरने होंगे — जिनमें से 5 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए तय हैं।

किन खिलाड़ियों को किया गया रिलीज?

RCB ने इस बार कई बड़े नामों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। रिलीज़ की गई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं —

सब्बिनी मेघना, तुज्हला परवीन, कनिका आहूजा, राखी बिस्ट, स्नेह राणा, आशा शोभना, एकता बिष्ट, वी.जे. जोशीला, जायदवी पवार, प्रेमा रावत, रेणुका सिंह, सोफी वायट-ब्रांड, चाल्ली डीन, किम गार्थ, हीदर ग्रैम, सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और केट क्रॉस।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PowersMind News (@powersmind_news)

इतने बड़े पैमाने पर बदलाव के बाद यह लगभग तय है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का स्क्वॉड WPL 2026 में पूरी तरह नए सिरे से बनेगा।

WPL 2026 में नया हेड कोच – मलालन रंगराजन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने अपने पूर्व कोच ल्यूक विलियम्स की जगह अब मलालन रंगराजन को नया हेड कोच नियुक्त किया है। दरअसल, WPL 2026 का सीजन 8 जनवरी से शुरू होना है, जो बिग बैश लीग के कार्यक्रम से टकरा रहा है, इसी कारण विलियम्स इस सीजन में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

रंगराजन पहले टीम के सहायक कोच रह चुके हैं, और अब उन्हें पूरी टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है।

WPL 2026 में RCB के रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट

खिलाड़ी भूमिका कीमत (₹ करोड़)
स्मृति मंधाना कप्तान / बल्लेबाज 3.5
ऋचा घोष विकेटकीपर-बल्लेबाज 2.75
एलिस पेरी ऑलराउंडर 2.0
श्रेयंका पाटिल स्पिनर 0.6

RCB के पिछले प्रदर्शन की झलक

साल 2024 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू महिला टीम के लिए ऐतिहासिक रहा। स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराकर WPL 2024 का खिताब जीता — यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू महिला टीम की पहली बड़ी जीत थी।

दिलचस्प बात यह है कि अगले ही साल, RCB पुरुष टीम ने भी IPL 2025 का खिताब अपने नाम किया, जिससे फ्रेंचाइज़ी ने इतिहास में पहली बार डबल चैंपियन का दर्जा हासिल किया।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment