IPL 2025 Purple Cap List: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और जैसे-जैसे लीग स्टेज आगे बढ़ रही है, पर्पल कैप की रेस भी दिलचस्प होती जा रही है। मंगलवार 8 अप्रैल को खेले गए दो मुकाबलों के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद टॉप पर बने हुए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, Powersmind: हालांकि अब उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है — एक ओर मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या, तो दूसरी ओर उन्हीं की टीम के साथी खलील अहमद भी इस रेस में जबरदस्त तरीके से सामने आए हैं।
नूर अहमद की निरंतरता बनी चेन्नई की ताकत
Purple Cap 2025 List:चेन्नई सुपर किंग्स भले ही मंगलवार को पंजाब किंग्स से मुकाबला हार गई, लेकिन नूर अहमद ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। उन्होंने इस मैच में एक विकेट चटकाया और अब तक 5 मैचों में 11 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में पहले स्थान पर हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.33 रही है और अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 रहा है।
खलील और हार्दिक की जबरदस्त चुनौती
चेन्नई के ही तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पंजाब के खिलाफ 2 विकेट लिए और अपने विकेटों की संख्या 10 कर ली। वो अब तीसरे नंबर पर हैं, जबकि मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या भी 10 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। दोनों गेंदबाज अब नूर से सिर्फ 1 विकेट पीछे हैं, जिससे आने वाले मुकाबलों में यह टक्कर और भी रोमांचक होने वाली है।
IPL 2025 Purple Cap List की टॉप-10 लिस्ट इस तरह है:
लखनऊ सुपर जायंट्स के दो खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल
लखनऊ के लिए यह मंगलवार शानदार रहा। शार्दुल ठाकुर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो विकेट झटके और अब 9 विकेटों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं दिग्वेश राठी भी अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी के दम पर टॉप-10 में जगह बना चुके हैं।
मंगलवार के मुकाबले: रोमांच की भरमार
आईपीएल में मंगलवार का दिन रोमांच से भरा रहा। पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें लखनऊ ने महज 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। दूसरी ओर, शाम के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 22 रन से हराकर अहम जीत हासिल की।
Powersmind Sports से जुड़े रहने के लिए पेज को बुकमार्क करें और Ipl 2025 से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले पाएं।
- और पढ़ें Sahjan ka soup : सहजन के सूप को सुबह सुबह करें डाइट में शामिल, वजन घटाने और इम्यूनिटी बढ़ाने वाला देसी हेल्थ टॉनिक
- Jija Sali Ka Video: साली देखते ही फिसल गया दूल्हा, फिर दुल्हन ने जो किया हमेशा याद रखेगा | देखें वीडियो
- Jessica Simpson;s : अमेरिकी सिंगर जेसिका सिम्पसन का चौंकाने वाला खुलासा;. बनाए रखने के लिए पीती हैं स्पर्म से बना ड्रिंक!सुन लोगों को आई घिन
- Plank exercise benefits: कंधे-कलाई के साथ पीठ को बनना है मजबूत, तो करें प्लैंक एक्सरसाइज, दर्द से भी दिलाता है राहत
- Hardik Pandya ने गर्लफ्रेंड Mahika Sharma संग शेयर की रोमांटिक फोटो, जानें कौन हैं माहिका शर्मा - November 19, 2025
- IPL 2026 Mini Auction की तारीख हुई फाइनल! 16 दिसंबर को अबू धाबी में लगेगा खिलाड़ियों पर दांव - November 17, 2025
- IPL 2026 Auction – सभी टीमों का पर्स, स्लॉट्स और अपडेट,77 खिलाड़ियों पर बरसेंगे 237 करोड़, ऑक्शन के बारे में सारे डिटेल - November 16, 2025