iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: Apple ने आखिरकार अपने नए iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में चार मॉडल पेश किए गए हैं – iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max।
कंपनी ने इस बार लाइनअप को कई बड़े बदलावों और अपग्रेड्स के साथ उतारा है। खास बात यह है कि इसमें Apple Intelligence (AI फीचर्स) और Camera Control बटन जैसी नई सुविधाएं दी गई हैं।
अब बड़ा सवाल यह है कि अगर आप नया आईफोन लेने की सोच रहे हैं तो iPhone 16 खरीदें या iPhone 16 Pro? चलिए जानते हैं इनके बीच मुख्य अंतर।
डिस्प्ले: बड़ा और ज्यादा स्मूथ
iPhone 16 Pro की डिस्प्ले अब 6.3-इंच की हो गई है, जबकि iPhone 16 में आपको 6.1-इंच का पैनल मिलता है।
Pro मॉडल में ProMotion टेक्नोलॉजी और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है, जिससे स्क्रीन ज्यादा स्मूथ और रिस्पॉन्सिव लगती है।
वहीं iPhone 16 में स्टैंडर्ड डिस्प्ले दी गई है।
प्रोसेसर: परफॉर्मेंस में दमदार
iPhone 16 Pro में कंपनी का नया A18 Pro चिप दिया गया है, जो और तेज़ व ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट है।
iPhone 16 में आपको A18 चिप मिलता है, जो अच्छा है, लेकिन प्रो वर्जन की तुलना में थोड़ा पीछे है।
गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड यूजर्स के लिए Pro मॉडल बेहतर साबित होगा।
- Releted Airtcle: iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max रिव्यू: दमदार परफॉर्मेंस और नया डिजाइन; जानें कीमत, अंतर और फीचर
- iPhone Air रिव्यू: दुनिया का सबसे पतला और पावरफुल iPhone लॉन्च; जाने कीमत और फीचर्स
- iPhone 17 रिव्यू: नई स्टोरेज, दमदार A19 चिप और अपग्रेडेड कैमरा – क्या है खास? जाने सबकुछ
- कैमरा: प्रो मॉडल की असली ताकत
iPhone 16 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम शामिल है।
वहीं iPhone 16 में केवल ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है और टेलीफोटो लेंस की कमी रहती है।
Pro मॉडल में ProRAW, ProRes Video, और 4K 120FPS रिकॉर्डिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
अगर आप फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी के शौकीन हैं तो Pro मॉडल आपके लिए बेहतर रहेगा।
बैटरी: लंबे समय तक साथ
Apple का दावा है कि iPhone 16 Pro में आपको 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 85 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलेगा।
iPhone 16 में यह समय थोड़ा कम है – 22 घंटे वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे ऑडियो प्लेबैक।
iPhone 16 vs iPhone 16 Pro कौन सा चुनें?
अगर आप एक पावर यूजर हैं, प्रोफेशनल लेवल पर फोटो-वीडियो बनाते हैं और ज्यादा बैटरी लाइफ चाहते हैं, तो iPhone 16 Pro आपके लिए बेस्ट रहेगा।
लेकिन अगर आप केवल रेगुलर यूज और बजट को ध्यान में रखकर नया आईफोन लेना चाहते हैं, तो iPhone 16 भी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है।
- और पढ़ें Manoj Bajpayee की पत्नी शबाना रजा ऐसा क्यों कहा बॉलीवुड में टिकना है मिरेकल जैसा है, एक्टर ने किया खुलासा
- जीएसटी घटने के बाद Mahindra Renault SUVs और कारें 1.56 लाख तक सस्ती, देखें पूरी लिस्ट
- Medicinal Superfoods: अपने भोजन में इन 10 सुपरफूड्स को शामिल करें बीमारियों से दूर रहना है तो
- Smartphone कीमत में लॉन्च हुआ ये धांसू Odysse Sun Electric Scooter, सिंगल चार्ज में 130km तक दौड़ेगा, जानें खासियतें
- TVS Sport 2025: ज्यादा माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ पहले से 10% तक सस्ती हुई बाइक - September 13, 2025
- iPhone 16 vs iPhone 16 Pro: कौन-सा आईफोन खरीदें? जानिए डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और प्राइस का अंतर - September 13, 2025
- Samsung Galaxy Tab S10 Lite भारत में लॉन्च, दमदार स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें - September 13, 2025