होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Instagram New Features: इंस्टाग्राम का नया वॉच हिस्ट्री फीचर: अब पहले देखी गई रील्स को दोबारा देख पाएंगे यूजर्स

Instagram New History Features 2025: इंस्टाग्राम ने आखिरकार वो फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका यूजर्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे — वॉच हिस्ट्री (Watch History)

Instagram New Features: इंस्टाग्राम का नया वॉच हिस्ट्री फीचर: अब पहले देखी गई रील्स को दोबारा देख पाएंगे यूजर्स
Image Source By Freepic

Instagram New Features: इस फीचर की मदद से अब यूजर उन रील्स को दोबारा देख सकेंगे, जिन्हें वो पहले इंस्टाग्राम पर देख चुके हैं।

अब नहीं छूटेगी कोई पसंदीदा रील

अक्सर ऐसा होता है कि आप इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल करते हुए किसी मजेदार या इंफॉर्मेटिव रील पर रुकते हैं, लेकिन तभी फोन पर कॉल आ जाती है या ऐप बंद हो जाता है। जब वापस आते हैं, तो वो रील गायब हो चुकी होती है और ढूंढे नहीं मिलती। अब ऐसा नहीं होगा — क्योंकि इंस्टाग्राम ने यूजर्स की इस बड़ी समस्या का हल निकाल लिया है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कैसे काम करेगा नया वॉच हिस्ट्री फीचर?

Instagram के सीईओ एडम मोस्सेरी ने शुक्रवार को इस फीचर की घोषणा की। उन्होंने कहा —

“कई लोग शिकायत करते थे कि वे पहले देखी गई रील्स दोबारा नहीं पा पाते। अब नया वॉच हिस्ट्री फीचर इसमें मदद करेगा।”

इस फीचर को यूज करने के लिए बस इतना करना होगा:

अपनी प्रोफाइल में जाएं

Settings and Activity (सेटिंग्स और एक्टिविटी) पर टैप करें

वहां आपको ‘Your Activity’ सेक्शन में Watch History का ऑप्शन मिलेगा

यहां आपको वो सभी रील्स दिखाई देंगी, जिन्हें आपने पहले देखा है।

डेट और टाइम के हिसाब से भी सर्च

इस फीचर की खासियत यह है कि यूजर्स दिन, हफ्ते, महीने या किसी स्पेसिफिक डेट के हिसाब से भी अपनी वॉच हिस्ट्री देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपनी हिस्ट्री से किसी रील को डिलीट भी कर सकते हैं।

टिकटॉक से प्रेरित, लेकिन ज्यादा एडवांस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम का यह फीचर टिकटॉक से प्रेरित है, लेकिन इसमें ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है। दरअसल, मेटा पिछले कुछ महीनों से इंस्टाग्राम को टिकटॉक जैसे फीचर्स से लैस कर रहा है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने

एक साथ कई रील्स को लिंक करने का फीचर

और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड भी जोड़े हैं, जिससे यूजर्स मल्टीटास्किंग करते हुए रील्स का मजा ले सकते हैं।

क्यों जरूरी था ये Instagram फीचर?

रील्स अब Instagram का सबसे पॉपुलर कंटेंट फॉर्मेट बन चुकी हैं। ऐसे में यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाना मेटा की प्राथमिकता है। वॉच हिस्ट्री फीचर की मदद से अब यूजर्स अपनी पसंदीदा रील्स को आसानी से दोबारा देख सकते हैं — चाहे वो एंटरटेनमेंट, एजुकेशन या मोटिवेशन से जुड़ी हों।

निष्कर्ष:

Instagram का नया वॉच हिस्ट्री फीचर यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। अब न तो फेवरेट रील्स मिस होंगी, न उन्हें दोबारा ढूंढने में टाइम वेस्ट होगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment