Income Tax Raid Bihar : मोतिहारी बीजेपी विधायक समधी,चौथे दिन भी जारी है रिपुराज चावल फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की छापेमारी

Income Tax Raid Bihar : मोतिहारी में प्रतिष्ठित रिपुराज ब्रांड चावल की फैक्ट्री पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चौथे दिन भी जारी है। इनकम टैक्स के डिप्टी डायरेक्टर खुद जांच में शामिल हुए हैं। टीम धान की कुटाई में बिजली की खपत और चावल की बिक्री से जुड़े टैक्स का मिलान कर रही है।

Income Tax Raid Bihar : मोतिहारी बीजेपी विधायक समधी घर छापा,चौथे दिन भी जारी है रिपुराज चावल फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की छापेमारी

Motihari News : चार दिनों से जारी इस कार्रवाई ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग ने शादी के बाराती के रूप में रिपुराज से जुड़ी 15 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की थी। इनमें से कुछ स्थानों पर कार्रवाई समाप्त हो गई है, लेकिन मुख्य जांच अब भी फैक्ट्री के अंदर चल रही है।

सफेदपोश लोग आए रडार Income Tax Raid Bihar में

जांच में यह बात सामने आई है कि बेचे गए चावल की रकम कुछ सफेदपोश लोगों और फैक्ट्री के कर्मचारियों के निजी खातों में भेजी जा रही थी। अब ये सभी खाते इनकम टैक्स के रडार पर हैं। हालांकि, रिपुराज कंपनी के डायरेक्टर ने इन आरोपों को खारिज किया है।

रिपुराज: चावल उद्योग का बड़ा नाम

रिपुराज बिहार के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों और विदेशों में भी चावल की आपूर्ति करने वाला एक प्रतिष्ठित ब्रांड है। कंपनी ने 2019-20 में मेसर्स डिग्गा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक और बड़ी कंपनी शुरू की थी।

इसके अलावा, मेसर्स एम.आर. फूड्स, मेसर्स राधिका एंटरप्राइजेज और मेसर्स त्रिकाल ब्रदर्स जैसी कंपनियां भी गुप्ता परिवार के स्वामित्व में हैं।जांच से जुड़े अहम दस्तावेज और सबूत मिलना इस मामले को और गंभीर बना रहा है।

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे