Bihar News : बारात के वेश में 40 गाड़ियों में आई आयकर और ईडी की टीम, मोतिहारी के बीजेपी विधायक के समधी के चावल मिल पर बड़ा छापा!”

Income Tax-ED Raid Bihar News Update : शादी के सीजन में जब 40 सजी-धजी गाड़ियां बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में स्थित एक चावल मिल और मोतिहारी बीजेपी विधायक के समधी पास जाकर रुकीं, तो सनसनी फैल गई।

Bihar News : बारात के वेश में 40 गाड़ियों में आई आयकर और ईडी की टीम, मोतिहारी के बीजेपी विधायक के समधी के चावल मिल पर बड़ा छापा!"

देखने वालों को लगा कि यह कोई बारात होगी, लेकिन जल्द ही यह बात सामने आई कि गाड़ियों में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), और जीएसटी की संयुक्त टीम थी।

बारात का ढोंग कर पहुंची टीम

Bihar News Update Live: टीम ने पहचान छुपाने के लिए गाड़ियों पर “अविनाश संग नेहा” के शुभ विवाह का बैनर लगाया हुआ था। ये अधिकारी मोतिहारी के प्रसिद्ध “रिपुराज ब्रांड” चावल निर्माता की मिल पर छापा मारने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी और कम समय में अर्जित भारी संपत्ति की जांच के लिए की गई थी।

घंटों चली छानबीन

यह छापेमारी रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई गांव स्थित रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड पर हुई। 40 गाड़ियों में सवार टीम ने मिल के अंदर और बाहर पूरी जांच-पड़ताल की। टीम के साथ एसएसबी के 36 जवानों को भी तैनात किया गया,

जिन्होंने मिल को चारों ओर से घेर रखा था। इससे पहले रक्सौल स्थित कंपनी के मालिक के आवास पर भी छापा मारा गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। जांच के दौरान मिल में आने-जाने वाले वाहनों और दस्तावेजों की भी गहन पड़ताल की गई।

कंपनी मालिक मोतिहारी बीजेपी विधायक का समधी

रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मालिक रामेश्वर प्रसाद ने मोटर पार्ट्स की दुकान से अपना करियर शुरू किया था। बाद में वे एफसीआई में लाइजनिंग का काम करने लगे और राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े। सीमावर्ती रक्सौल में रामेश्वर जल्द ही एक बड़े धनाढ्य व्यक्ति के रूप में उभरे।

उन्होंने “रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड” नाम से राइस मिल स्थापित की, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। रामेश्वर प्रसाद, मोतिहारी के वर्तमान विधायक और बिहार पूर्व विधि मंत्री प्रमोद कुमार के समधी भी हैं।

Bihar News: मीडिया से दूरी

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी। कंपनी के मालिक और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं, और जांच अभी भी जारी है।

Khan Sir Latest News Live : BPSC उम्मीदवारों के साथ खान सर प्रदर्शन पर उतरे, कहा- उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं, जानें वजह

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top