Huma Qureshi The Great Indian Kapil Show News: द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के ताज़ा एपिसोड में राखी का जश्न खूब धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेलिब्रिटी भाई-बहन की जोड़ियां — हुमा कुरैशी और साकिब सलीम, शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी —
Huma Qureshi Celebrity Siblings: स्टेज पर पहुंचीं। सभी ने मस्ती, मज़ाक और एक-दूसरे की खूब टांग खींची। लेकिन असली मज़ा तब आया जब हुमा और कपिल के बीच फ्लर्टिंग वाली नोक-झोंक ने माहौल गरमा दिया।
Huma Qureshi का ‘स्पेशल तोहफा’
शो की शुरुआत में हुमा ने स्टेज पर आते ही बताया कि वो कपिल शर्मा के लिए एक तोहफा लाई हैं — और वो थी एक बहुत बड़ी राखी! हुमा ने कहा, “ये राखी आपको इसलिए बांधनी है ताकि आप आगे से मुझसे फ्लर्ट न करें।” कपिल ने हंसते हुए राखी बांधने से इंकार कर दिया और मजाक में हुमा की मम्मी को भी इस बातचीत में खींच लिया।
मम्मी का मजाकिया ‘कड़क अंदाज़’
Huma Qureshi की मां, जो ऑडियंस में बैठी थीं, कपिल की बातों पर मुस्कुराते हुए भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने कपिल को समझाया —
“अपनी बहन की इज्जत करनी चाहिए।”कपिल ने मजाक में जवाब दिया, “आप जानती हैं, हुमा ने मुझे इतना इंतजार कराया कि मैंने शादी कर ली।” इस पर हुमा की मम्मी थोड़ी ‘नकली नाराज़गी’ में बोलीं,
View this post on Instagram
“मैं आज यहां सिर्फ इसलिए आई हूं क्योंकि आप हमेशा मेरी बेटी से फ्लर्ट करते हैं। इसलिए ये बड़ी राखी लाई हूं ताकि वो आपको सबके सामने बांध दे।”कपिल ने हंसते हुए कहा, “मेरा तो शुरू से क्राइसिस रहा है इस मामले में, सीधे शादी कर ली।”
चेतावनी का ‘तड़का’
Huma Qureshi की मम्मी ने आगे कहा,
“शादी की या नहीं, वो आपको शुरू से भाई कहती रही है, और आपको उसकी इज्जत करनी चाहिए। आज राखी है, मेरी मौजूदगी में राखी बंधवाओ, वरना देख लेना… मेरा हाथ कितना भारी पड़ता है।” ये सुनकर कपिल ने मजाकिया डर दिखाया और हुमा-साकिब से बोले, “गुंडी है आपकी मम्मी!”
अंत में प्यार भरी बात
हंसी-मज़ाक के बाद, हुमा की मम्मी ने कपिल की तारीफ करते हुए कहा, “कपिल, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आपके लिए ही आई हूं। पहले तो बस मजाक कर रही थी, लेकिन मैं दिल से चाहती हूं कि हुमा आपको राखी बांधे।”
Huma Qureshi ने बीच में सफाई दी कि वो और कपिल सबसे अच्छे भाई-बहन हैं। इस पर कपिल ने हंसकर कहा, “हम बस अच्छे दोस्त हैं।
- और पढ़ें AI Video Editing Tools : मिनटों में प्रोफेशनल वीडियो बनाने के लिए बेस्ट 4 टूल्स,स्क्रिप्ट अपलोड करो और वीडियो हो जाएगा तैयार
- Jio Coin से करोड़पति बनने का सुनहरा मौका? जानें पूरी जानकारी और निवेश के फायदे
- Harley-Davidson- lovers के लिए बंपर ऑफर: Fat Boy व Fat Bob पर 3 लाख तक की छूट? जल्दी देखें डीटेल
- क्या सच में प्यार है? शादीशुदा खेसारी लाल यादव संग Akanksha puri की नजदीकियों पर बोले दोनों, वायरल हुआ नया वीडियो!
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025